ETV Bharat / city

पति ने 2 पत्नियों को पीट-पीटकर किया अधमरा, फिर कब्र खुदवाकर दफन की थी तैयारी.. तभी आ गई पुलिस

मुजफ्फरपुर में सनकी पति ने दो पत्नियों को पीट-पीटकर कब्र खुदवा रहा था फिर क्या था ग्रामीणों ने पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पढ़िए पूरी खबर..

सनकी पति ने पत्नी को पीटा
सनकी पति ने पत्नी को पीटा
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 3:34 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में (Crime in Muzaffarpur) एक सनकी पति (Freak Husband) ने दो पत्नियों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और इतना ही नहीं उनका कब्र भी खुदवा रहा था. पड़ोसी व परिजन बीच-बचाव करने आए तो उनके साथ भी सनकी पति ने मारपीट की. ग्रामीणों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें- कानून व्यवस्था पर बोले तेजस्वी- 'सही से जांच हो तो पूरी नीतीश कैबिनेट जेल में होगी'

दरअसल, जिले के कांटी की बहुआरा पंचायत के प्रेमी छपरा गांव में सनकी पति ने अपनी दो पत्नियों की बेरहमी से पिटाई कर दी. उन्हें दफनाने के लिए दरवाजे पर उनसे ही कब्र खुदवाई, इस दौरान एक पत्नी बेहोश हो गई तो होश में लाने के लिए उसके मुंह में खंती डालने का भी प्रयास किया.

ये भी पढ़ें- मुखिया का चुनाव हार गयीं RJD सुप्रीमो लालू की बहू!

शोर-शराबा होने पर ग्रामीण जुट गए. किसी तरह सनकी पति को दबोचकर ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. एक पत्नी को सदर अस्पताल व दूसरी को कांटी पीएचसी में भर्ती कराया गया है. पीड़िता मुसर्रत परवीन व मरसत खातून ने कांटी पुलिस को पति नेयाज अहमद के खिलाफ आवेदन दिया है.

देखें वीडियो

प्रभारी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि- 'आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. कांटी के प्रेमी छपरा निवासी नेयाज अहमद ने दो शादियां की थी. मुसर्रत कांटी के दामोदरपुर गांव की है तो दूसरी मरसत पारू के बाजितपुर गांव की है. दोनों पत्नियों के साथ वह अक्सर मारपीट करता था.'

ये भी पढ़ें- पुलिस का बड़ा अभियान, हजारों लीटर देसी शराब नष्ट, कई भट्ठियों को किया ध्वस्त

मुसर्रत ने आवेदन में लिखा है कि पति कोई काम नहीं करता है. मायके से रुपये मांगकर लाने के लिए कहता था. इनकार करने पर अक्सर मारपीट करता था. दूसरी पत्नी को भी मायके से रुपये नहीं लाने के लिए मारता-पीटता था. रातभर पति ने बेरहमी से मारपीट की. उसका हाथ तोड़ दिया.

दूसरी पत्नी मरसत से भी मारपीट की. दोनों को टेंगारी से काट डालने की धमकी देकर खुद का कब्र खुदवाने लगा. कब्र खोदने के दौरान मुसर्रत बेहोश हो गई तो उसके मुंह में खंती डालने का प्रयास किया. वहीं, मुसर्रत की मां असगरी खातून की माने तो नेयाज के भाई ने ही कॉल करके सूचना दी थी.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया हत्याकांड पर मंत्री लेसी सिंह के बचाव में उतरे अशोक चौधरी, कहा- 'दोहरी राजनीति करते हैं तेजस्वी'

उन्होंने बताया कि नेयाज के भाई ने ही कॉल करके सूचना दी थी की जल्दी आकर मुसर्रत को इलाज के लिए ले जाइए नहीं तो वह मर जाएगी. तब मायके वाले प्रेमी छपरा गांव गए. मुसर्रत को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दूसरी को कांटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: अमरावती में फिर से भड़की हिंसा, 4 दिन का कर्फ्यू, इंटरनेट बंद

ये भी पढ़ें- त्रिपुरा में हिंसा और तोड़फोड़ की खबरों को गृह मंत्रालय ने बताया फर्जी

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में (Crime in Muzaffarpur) एक सनकी पति (Freak Husband) ने दो पत्नियों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और इतना ही नहीं उनका कब्र भी खुदवा रहा था. पड़ोसी व परिजन बीच-बचाव करने आए तो उनके साथ भी सनकी पति ने मारपीट की. ग्रामीणों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें- कानून व्यवस्था पर बोले तेजस्वी- 'सही से जांच हो तो पूरी नीतीश कैबिनेट जेल में होगी'

दरअसल, जिले के कांटी की बहुआरा पंचायत के प्रेमी छपरा गांव में सनकी पति ने अपनी दो पत्नियों की बेरहमी से पिटाई कर दी. उन्हें दफनाने के लिए दरवाजे पर उनसे ही कब्र खुदवाई, इस दौरान एक पत्नी बेहोश हो गई तो होश में लाने के लिए उसके मुंह में खंती डालने का भी प्रयास किया.

ये भी पढ़ें- मुखिया का चुनाव हार गयीं RJD सुप्रीमो लालू की बहू!

शोर-शराबा होने पर ग्रामीण जुट गए. किसी तरह सनकी पति को दबोचकर ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. एक पत्नी को सदर अस्पताल व दूसरी को कांटी पीएचसी में भर्ती कराया गया है. पीड़िता मुसर्रत परवीन व मरसत खातून ने कांटी पुलिस को पति नेयाज अहमद के खिलाफ आवेदन दिया है.

देखें वीडियो

प्रभारी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि- 'आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. कांटी के प्रेमी छपरा निवासी नेयाज अहमद ने दो शादियां की थी. मुसर्रत कांटी के दामोदरपुर गांव की है तो दूसरी मरसत पारू के बाजितपुर गांव की है. दोनों पत्नियों के साथ वह अक्सर मारपीट करता था.'

ये भी पढ़ें- पुलिस का बड़ा अभियान, हजारों लीटर देसी शराब नष्ट, कई भट्ठियों को किया ध्वस्त

मुसर्रत ने आवेदन में लिखा है कि पति कोई काम नहीं करता है. मायके से रुपये मांगकर लाने के लिए कहता था. इनकार करने पर अक्सर मारपीट करता था. दूसरी पत्नी को भी मायके से रुपये नहीं लाने के लिए मारता-पीटता था. रातभर पति ने बेरहमी से मारपीट की. उसका हाथ तोड़ दिया.

दूसरी पत्नी मरसत से भी मारपीट की. दोनों को टेंगारी से काट डालने की धमकी देकर खुद का कब्र खुदवाने लगा. कब्र खोदने के दौरान मुसर्रत बेहोश हो गई तो उसके मुंह में खंती डालने का प्रयास किया. वहीं, मुसर्रत की मां असगरी खातून की माने तो नेयाज के भाई ने ही कॉल करके सूचना दी थी.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया हत्याकांड पर मंत्री लेसी सिंह के बचाव में उतरे अशोक चौधरी, कहा- 'दोहरी राजनीति करते हैं तेजस्वी'

उन्होंने बताया कि नेयाज के भाई ने ही कॉल करके सूचना दी थी की जल्दी आकर मुसर्रत को इलाज के लिए ले जाइए नहीं तो वह मर जाएगी. तब मायके वाले प्रेमी छपरा गांव गए. मुसर्रत को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दूसरी को कांटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: अमरावती में फिर से भड़की हिंसा, 4 दिन का कर्फ्यू, इंटरनेट बंद

ये भी पढ़ें- त्रिपुरा में हिंसा और तोड़फोड़ की खबरों को गृह मंत्रालय ने बताया फर्जी

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.