ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुरः जहरीली शराब से पांच की मौत, थानाध्यक्ष और दो चौकीदार सस्पेंड - जहरीली शराब पीने से मौत

मुजफ्फरपुर के कांटी थानाक्षेत्र के सिरसिया और बरियारपुर में जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत हो गई. इस मामले में थानाध्यक्ष और दो चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है. चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 10:58 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के कांटी थाना क्षेत्र के सिरसिया और बरियारपुर गांव में जहरीली शराब (Death by Drinking poisonous Liquor) पीने से पांच लोगों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात दो लोगों की मौत हो गई. इसके बाद मंगलवार को अहले सुबह निजी अस्पताल में भर्ती हुए दो अन्य लोगों की भी जान चली गई. वहीं अभी भी स्थानीय लोगों की मानें तो करीब आधा दर्जन व्यक्ति का इलाज विभिन्न अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: शराबकांड पर CM नीतीश के तेवर तल्ख.. अब कुछ भी करने को हैं तैयार.. 16 के बाद 'लापरवाह' अफसरों पर लेंगे एक्शन

बता दें कि 15 नवंबर को कांटी और मीनापुर प्रखंड में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. जानकारी के अनुसार परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं पूरे मामले को लेकर एसएसपी जयंत कांत ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पूरा मामला साफ हो पाएगा. फिलहाल परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस जहरीली शराब के एसओपी के अनुसार इलाके में कार्रवाई तेज कर दी है.

ग्रामीणों ने बताया है कि शराब पीने के बाद सिरसिया गांव के 50 वर्षीय अशोक कुमार सिंह की मौत सोमवार को हो गई. जबकि सोमवार की रात में लक्ष्मण राय के 25 वर्षीय बेटे सुमित राय की भी मौत हो गई. वहीं मंगलवार सुबह भी निजी अस्पताल में इलाज करा रहे दो अन्य लोगों की मौत हो गई. कुल मिलाकर पांच लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतकों की पहचान अशोक राय (50), सुमित कुमार उर्फ गोपी (28), दिलीप राय (50), रामबाबू राय उर्फ सिखिल (65) तथा मो. शहजाद (50) के रूप में हुई है.

घटना के बाद मुजफ्फरपुर रेंज आईजी गणेश कुमार, एसएसपी जयंत कांत, डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद समेत भारी संख्या में पुलिस बल और पदाधिकारी ने उक्त गांव में जाकर स्थानीय और पीड़ित लोगों से जानकारी इकट्ठा की. एसएसपी ने कहा कि जहरीली शराब में जो भी सुरक्षात्मक कदम उठाए जाते हैं, वह सारे कदम पुलिस उठा रही है. वहीं मामले में तत्काल प्रभाव से दोषी मानते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, चौकीदार नागेंद्र पासवान, चौकीदार मोहम्मद इस्लाम को निलंबित कर दिया गया है. मामले में अबतक पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: शराबबंदी के बीच सरकार को पप्पू का सुझाव, 'ज्यादा टैक्स लेकर विदेशी शराब को शुरू करें'

मुजफ्फरपुर: बिहार में मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के कांटी थाना क्षेत्र के सिरसिया और बरियारपुर गांव में जहरीली शराब (Death by Drinking poisonous Liquor) पीने से पांच लोगों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात दो लोगों की मौत हो गई. इसके बाद मंगलवार को अहले सुबह निजी अस्पताल में भर्ती हुए दो अन्य लोगों की भी जान चली गई. वहीं अभी भी स्थानीय लोगों की मानें तो करीब आधा दर्जन व्यक्ति का इलाज विभिन्न अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: शराबकांड पर CM नीतीश के तेवर तल्ख.. अब कुछ भी करने को हैं तैयार.. 16 के बाद 'लापरवाह' अफसरों पर लेंगे एक्शन

बता दें कि 15 नवंबर को कांटी और मीनापुर प्रखंड में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. जानकारी के अनुसार परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं पूरे मामले को लेकर एसएसपी जयंत कांत ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पूरा मामला साफ हो पाएगा. फिलहाल परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस जहरीली शराब के एसओपी के अनुसार इलाके में कार्रवाई तेज कर दी है.

ग्रामीणों ने बताया है कि शराब पीने के बाद सिरसिया गांव के 50 वर्षीय अशोक कुमार सिंह की मौत सोमवार को हो गई. जबकि सोमवार की रात में लक्ष्मण राय के 25 वर्षीय बेटे सुमित राय की भी मौत हो गई. वहीं मंगलवार सुबह भी निजी अस्पताल में इलाज करा रहे दो अन्य लोगों की मौत हो गई. कुल मिलाकर पांच लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतकों की पहचान अशोक राय (50), सुमित कुमार उर्फ गोपी (28), दिलीप राय (50), रामबाबू राय उर्फ सिखिल (65) तथा मो. शहजाद (50) के रूप में हुई है.

घटना के बाद मुजफ्फरपुर रेंज आईजी गणेश कुमार, एसएसपी जयंत कांत, डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद समेत भारी संख्या में पुलिस बल और पदाधिकारी ने उक्त गांव में जाकर स्थानीय और पीड़ित लोगों से जानकारी इकट्ठा की. एसएसपी ने कहा कि जहरीली शराब में जो भी सुरक्षात्मक कदम उठाए जाते हैं, वह सारे कदम पुलिस उठा रही है. वहीं मामले में तत्काल प्रभाव से दोषी मानते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, चौकीदार नागेंद्र पासवान, चौकीदार मोहम्मद इस्लाम को निलंबित कर दिया गया है. मामले में अबतक पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: शराबबंदी के बीच सरकार को पप्पू का सुझाव, 'ज्यादा टैक्स लेकर विदेशी शराब को शुरू करें'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.