ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी ने SKMCH के निर्माणाधीन पीकू वार्ड का किया निरीक्षण - CORONA VIRUS

मुजफ्फरपुर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने निर्देश दिया कि 30 अप्रैल तक पीकू भवन के 3 फ्लोर-70 बेड कंप्लीट कर हर हाल में हैंडओवर करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए. इस निरीक्षण के दौरान एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर सुनील शाही भी मौजूद थे.

DM inspected the under construction PICU ward of SKMCH
DM inspected the under construction PICU ward of SKMCH
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 4:42 PM IST

मुजफ्फरपुर: कोरोना वायरस के बीच एईएस यानि चमकी बुखार के मामले भी तेजी से सामने आने लगे हैं. अब तक जिले में चमकी बुखार से जुड़े 9 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से एक बच्चे की मौत भी हो चुकी है. जिले में चमकी बुखार से जुड़े मामलों को देखते हुए अब इससे निपटने के लिए प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है.

निर्माण कार्य में और तेजी लाने के आदेश
एईएस से पीड़ित बच्चों के इलाज की तैयारियों के बीच मुजफ्फरपुर डीएम डॉ, चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज परिसर में बन रहे नए पीकू भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में और तेजी लाने के भी निर्देश दिए.

DM inspected the under construction PICU ward of SKMCH
निर्माणाधीन पीकू वार्ड

30 अप्रैल तक पीकू भवन का काम पूरा करने के निर्देश
बता दें कि एईएस के मद्देनजर पीकू भवन का निर्माण बहुत ही तेज गति से किया जा रहा है. डीएम ने निर्देश दिया कि 30 अप्रैल तक पीकू भवन का 3 फ्लोर-70 बेड कंप्लीट कर हर हाल में हैंडओवर करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए. बाकी शेष काम मई के आखिर तक पूरा कर लिया जाएगा. इस निरीक्षण के दौरान एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर सुनील शाही भी मौजूद थे.

मुजफ्फरपुर: कोरोना वायरस के बीच एईएस यानि चमकी बुखार के मामले भी तेजी से सामने आने लगे हैं. अब तक जिले में चमकी बुखार से जुड़े 9 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से एक बच्चे की मौत भी हो चुकी है. जिले में चमकी बुखार से जुड़े मामलों को देखते हुए अब इससे निपटने के लिए प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है.

निर्माण कार्य में और तेजी लाने के आदेश
एईएस से पीड़ित बच्चों के इलाज की तैयारियों के बीच मुजफ्फरपुर डीएम डॉ, चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज परिसर में बन रहे नए पीकू भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में और तेजी लाने के भी निर्देश दिए.

DM inspected the under construction PICU ward of SKMCH
निर्माणाधीन पीकू वार्ड

30 अप्रैल तक पीकू भवन का काम पूरा करने के निर्देश
बता दें कि एईएस के मद्देनजर पीकू भवन का निर्माण बहुत ही तेज गति से किया जा रहा है. डीएम ने निर्देश दिया कि 30 अप्रैल तक पीकू भवन का 3 फ्लोर-70 बेड कंप्लीट कर हर हाल में हैंडओवर करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए. बाकी शेष काम मई के आखिर तक पूरा कर लिया जाएगा. इस निरीक्षण के दौरान एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर सुनील शाही भी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.