ETV Bharat / city

OMG! बैंक में सेंध लगाकर रात में घुसा चोर, सेफ काटते काटते हो गई सुबह, पहुंच गई पुलिस - etv bihar news

मुजफ्फरपुर में बैंक में चोरी (Bank Theft in Muzaffarpur) करने गए चोर को ग्रामीणों की सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि चोर करीब दो बजे रात्री के करीब बैंक में प्रवेश किया होगा और सुबह तक बैंक का सेफ काट रहा था. पुलिस चोर को गिरफ्तार कर थाने ले आई है. पढ़ें पूरी खबर...

चोर गिरफ्तार
चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 8:32 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में चोर को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार (Bank Thief Arrested in Muzaffarpur) कर लिया. कुढ़नी स्थित इलाहाबाद में इंडियन बैंक (Indian Bank in Allahabad) में चोरी करते हुए रंगे हाथ ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया. उसकी पहचान थाना ढ़ाका जिला के मोतीहारी बाजार गांव निवासी पिता सीयाराम साह के पुत्र संजय कुमार साह के रूप में हुई है. कुढ़नी थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित कुढ़नी इलाहाबाद इंडियन बैंक की घटना बताई जा रही है. जहां से चोर को पकड़ा गया है.

ये भी पढ़ें- मिनटों में बैंक से लाखों लेकर फरार हुआ 12 साल का बच्चा

बैंक में चोरी करते चोर गिरफ्तार: लोगों ने बताया कि बैंकों के सुरक्षा में लगी कुढ़नी पुलिस सुस्त दिख रही है. पुलिस सिर्फ खानापूर्ति करती है. थाना से दो सौ गज दूरी पर स्थित बैंक के सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है. वहीं इस घटना में भी ग्रामीणों के द्वारा चुस्ती नहीं बरती जाती तो चोर मौके से फरार हो जाता. बताया जा रहा है कि चोर ने बहुत ही असानी से पीछे बने बाथरुम से अटैच बैंक के दीवार में सेधमारी की. फिर चोर ने एक बड़ा सा होल किया और उसी से बैंक में प्रवेश किया.

थाना से कुछी दूरी पर चोरी की वारदात: पुलिस ने बताया कि चोर करीब दो बजे रात्री के करीब प्रवेश किया होगा. और सुबह तक बैंक का सेफ काट रहा था. मकान मालिक रजनीश शाही ने बताया की सुबह में बैक से जोर-जोर से सेफ काटने की आवाज आ रही थी. सुबह सात बजे की घटना है. इस पर रजनीश शाही को शक हुआ. और इसकी सुचना पुलिस एवं बैंक के अधिकारी को दी. जिसके बाद कुढ़नी प्रभारी अरविन्द पासवान और फकुली ओपी प्रभारी मोहन कुमार ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और बैंक को चारों तरफ से घेर लिया. घटना की जानकारी होते ही बैंक के अधिकारी भी बैंक पहुंच गए.

बैंक से चोर गिरफ्तार: बैंक के मुख्य गेट को खुलवाया गया और पुलिस ने रंगे हाथ चोर को पकड़ लिया. ग्रामीणों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने बहुत ही सावधानी से उसे गाड़ी में बैठाया और थाना ले आई. इसमें सबसे सक्रिय भूमिका में फकुली ओपी प्रभारी मोहन कुमार दिखे. पीओ श्रीकांत सिंह ने भी भरपूर सहयोग किया. पुलिस ने इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को दी. पुलिस उपाधिक्षक पश्चिमी अभिषेक आनंद भी मौके पर पहुंच कर बैंक में छानबीन की.

'पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है. जो भी इसमें संलिप्तता होगा, उसको बख्शा नहीं जायेगा. इसके गिरोह को पकड़ा जाएगा. सभी को ही गिरफ्तार किया जायेगा.' - अभिषेक आनंद, पुलिस उपाधिक्षक पश्चिमी

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में चोर को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार (Bank Thief Arrested in Muzaffarpur) कर लिया. कुढ़नी स्थित इलाहाबाद में इंडियन बैंक (Indian Bank in Allahabad) में चोरी करते हुए रंगे हाथ ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया. उसकी पहचान थाना ढ़ाका जिला के मोतीहारी बाजार गांव निवासी पिता सीयाराम साह के पुत्र संजय कुमार साह के रूप में हुई है. कुढ़नी थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित कुढ़नी इलाहाबाद इंडियन बैंक की घटना बताई जा रही है. जहां से चोर को पकड़ा गया है.

ये भी पढ़ें- मिनटों में बैंक से लाखों लेकर फरार हुआ 12 साल का बच्चा

बैंक में चोरी करते चोर गिरफ्तार: लोगों ने बताया कि बैंकों के सुरक्षा में लगी कुढ़नी पुलिस सुस्त दिख रही है. पुलिस सिर्फ खानापूर्ति करती है. थाना से दो सौ गज दूरी पर स्थित बैंक के सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है. वहीं इस घटना में भी ग्रामीणों के द्वारा चुस्ती नहीं बरती जाती तो चोर मौके से फरार हो जाता. बताया जा रहा है कि चोर ने बहुत ही असानी से पीछे बने बाथरुम से अटैच बैंक के दीवार में सेधमारी की. फिर चोर ने एक बड़ा सा होल किया और उसी से बैंक में प्रवेश किया.

थाना से कुछी दूरी पर चोरी की वारदात: पुलिस ने बताया कि चोर करीब दो बजे रात्री के करीब प्रवेश किया होगा. और सुबह तक बैंक का सेफ काट रहा था. मकान मालिक रजनीश शाही ने बताया की सुबह में बैक से जोर-जोर से सेफ काटने की आवाज आ रही थी. सुबह सात बजे की घटना है. इस पर रजनीश शाही को शक हुआ. और इसकी सुचना पुलिस एवं बैंक के अधिकारी को दी. जिसके बाद कुढ़नी प्रभारी अरविन्द पासवान और फकुली ओपी प्रभारी मोहन कुमार ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और बैंक को चारों तरफ से घेर लिया. घटना की जानकारी होते ही बैंक के अधिकारी भी बैंक पहुंच गए.

बैंक से चोर गिरफ्तार: बैंक के मुख्य गेट को खुलवाया गया और पुलिस ने रंगे हाथ चोर को पकड़ लिया. ग्रामीणों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने बहुत ही सावधानी से उसे गाड़ी में बैठाया और थाना ले आई. इसमें सबसे सक्रिय भूमिका में फकुली ओपी प्रभारी मोहन कुमार दिखे. पीओ श्रीकांत सिंह ने भी भरपूर सहयोग किया. पुलिस ने इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को दी. पुलिस उपाधिक्षक पश्चिमी अभिषेक आनंद भी मौके पर पहुंच कर बैंक में छानबीन की.

'पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है. जो भी इसमें संलिप्तता होगा, उसको बख्शा नहीं जायेगा. इसके गिरोह को पकड़ा जाएगा. सभी को ही गिरफ्तार किया जायेगा.' - अभिषेक आनंद, पुलिस उपाधिक्षक पश्चिमी

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.