मुजफ्फरपुर: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के बीच सरकारी एंबुलेंस चालक की पिटाई किये जाने को लेकर जिले के सभी 48 एंबुलेंस चालक हड़ताल पर चले गए. इस हड़ताल की वजह से कोरोना के संदिग्ध मरीजो की जांच से लेकर एईएस से संबंधित काम भी दिन भर ठप रहे. एम्बुलेंस चालकों ने सिविल सर्जन से मिलकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की और ऐसा ना होने तक हड़ताल जारी रखने की बात कही.
एंबुलेंस चालक की पीटाई से नाराज कर्मियों ने की हड़ताल
दरअसल बीती रात एसकेएमसीएच से एक एंबुलेंस चालक शव लेकर मीनापुर थाना क्षेत्र के मिल्की मीनापुर गांव गया था. आरोप है कि वहां से लौटने के दौरान गंज बाजार के पास पुलिसकर्मियों ने उसे पीटा, जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. घायल एंबुलेंस चालक का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. इससे नाराज होकर ही एंबुलेंस कर्मियों ने सुबह से काम ठप कर दिया था. वही सिविल सर्जन ने कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी राज्य स्वास्थ्य समिति और स्वास्थ्य विभाग को दे दी गयी है.
डीएम के आश्वासन के बाद काम पर लौटे एंबुलेंस कर्मी
एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल के कारण कोरोना वायरस और एईएस संबंधित सभी काम ठप हो गए. इसके बाद ही डीएम ने खुद पहल करते हुए सभी एंबुलेंस चालको को अपने कार्यालय बुलाया और बात की. डीएम ने एंबुलेंस चालक को पीटने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया. डीएम के आश्वासन के बाद एंबुलेंस कर्मी काम पर लौटे.