ETV Bharat / city

चालक की पिटाई से नाराज एंबुलेंसकर्मियों ने की हड़ताल, DM के आश्वासन के बाद काम पर लौटे - SKMCH

घायल एंबुलेंस चालक का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. नाराज होकर एंबुलेंस कर्मियों ने सुबह से काम ठप कर दिया था. डीएम ने एंबुलेंस चालक को पीटने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया.

ambulance workers called for strike
ambulance workers called for strike
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 10:21 PM IST

मुजफ्फरपुर: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के बीच सरकारी एंबुलेंस चालक की पिटाई किये जाने को लेकर जिले के सभी 48 एंबुलेंस चालक हड़ताल पर चले गए. इस हड़ताल की वजह से कोरोना के संदिग्ध मरीजो की जांच से लेकर एईएस से संबंधित काम भी दिन भर ठप रहे. एम्बुलेंस चालकों ने सिविल सर्जन से मिलकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की और ऐसा ना होने तक हड़ताल जारी रखने की बात कही.

एंबुलेंस चालक की पीटाई से नाराज कर्मियों ने की हड़ताल
दरअसल बीती रात एसकेएमसीएच से एक एंबुलेंस चालक शव लेकर मीनापुर थाना क्षेत्र के मिल्की मीनापुर गांव गया था. आरोप है कि वहां से लौटने के दौरान गंज बाजार के पास पुलिसकर्मियों ने उसे पीटा, जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. घायल एंबुलेंस चालक का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. इससे नाराज होकर ही एंबुलेंस कर्मियों ने सुबह से काम ठप कर दिया था. वही सिविल सर्जन ने कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी राज्य स्वास्थ्य समिति और स्वास्थ्य विभाग को दे दी गयी है.

ambulance workers called for strike
एंबुलेंस कर्मियों ने ठप किया काम

डीएम के आश्वासन के बाद काम पर लौटे एंबुलेंस कर्मी
एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल के कारण कोरोना वायरस और एईएस संबंधित सभी काम ठप हो गए. इसके बाद ही डीएम ने खुद पहल करते हुए सभी एंबुलेंस चालको को अपने कार्यालय बुलाया और बात की. डीएम ने एंबुलेंस चालक को पीटने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया. डीएम के आश्वासन के बाद एंबुलेंस कर्मी काम पर लौटे.

मुजफ्फरपुर: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के बीच सरकारी एंबुलेंस चालक की पिटाई किये जाने को लेकर जिले के सभी 48 एंबुलेंस चालक हड़ताल पर चले गए. इस हड़ताल की वजह से कोरोना के संदिग्ध मरीजो की जांच से लेकर एईएस से संबंधित काम भी दिन भर ठप रहे. एम्बुलेंस चालकों ने सिविल सर्जन से मिलकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की और ऐसा ना होने तक हड़ताल जारी रखने की बात कही.

एंबुलेंस चालक की पीटाई से नाराज कर्मियों ने की हड़ताल
दरअसल बीती रात एसकेएमसीएच से एक एंबुलेंस चालक शव लेकर मीनापुर थाना क्षेत्र के मिल्की मीनापुर गांव गया था. आरोप है कि वहां से लौटने के दौरान गंज बाजार के पास पुलिसकर्मियों ने उसे पीटा, जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. घायल एंबुलेंस चालक का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. इससे नाराज होकर ही एंबुलेंस कर्मियों ने सुबह से काम ठप कर दिया था. वही सिविल सर्जन ने कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी राज्य स्वास्थ्य समिति और स्वास्थ्य विभाग को दे दी गयी है.

ambulance workers called for strike
एंबुलेंस कर्मियों ने ठप किया काम

डीएम के आश्वासन के बाद काम पर लौटे एंबुलेंस कर्मी
एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल के कारण कोरोना वायरस और एईएस संबंधित सभी काम ठप हो गए. इसके बाद ही डीएम ने खुद पहल करते हुए सभी एंबुलेंस चालको को अपने कार्यालय बुलाया और बात की. डीएम ने एंबुलेंस चालक को पीटने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया. डीएम के आश्वासन के बाद एंबुलेंस कर्मी काम पर लौटे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.