मधुबनी: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले में 1837 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है. शिवगंगा उच्च विद्यालय पर बूथ संख्या 48 को पिंक बूथ बनाया गया है. सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है.
गुलाब का फूल देकर स्वागत
पहले मतदाता का स्वागत गुलाब का फूल देकर किया गया. पिंक बूथ पर महिला मतदान कर्मी की ड्यूटी लगाई गई हैं. यहां सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है. वोटर लंबी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग
पांचवें चरण में देश के सात राज्यों की 51 सीटों पर करीब 2 करोड़ 47 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पांचवें चरण में बिहार की 5, उत्तर प्रदेश की 14, जम्मू-कश्मीर की 2, मध्य प्रदेश की 7, राजस्थान की 12, झारखंड की 4 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर मतदान जारी है.