मधुबनी: झंझारपुर सांसद (Jhanjharpur MP) रामप्रीत मंडल ने (Rampreet Mandal) झंझारपुर में रॉयल एनफील्ड शोरूम (Royal Enfield Showroom) का उद्घाटन करने पहुंचे. रॉयल एनफील्ड शोरूम का उन्होंने फीता काटकर उद्घाटन किया. इस मौकेो पर कोरोना गाइडलाइ (Corona Guideline) की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. इस मौके पर बेनीपुर के विधायक विनय कुमार चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उनके साथ मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Madhubani News: अलग-अलग घटनाओं में डूबने एक मामूस समेत दो लोगों की मौत
कोरोना गाइडलाइन के नियम की धज्जियां उड़ाते हुए उन्होंने फीता काटकर शोरुम का उद्घाटन किया. सांसद को मिथिला रीति रिवाज के अनुसार साल, पाग माला से सम्मानित किया गया. इस मौके पर उन्होने कहा कि झंझारपुर विकसित हो रहा है. इसका यह एक नमूना है. जब बड़ी और ताकतवर बाइक लोगों को अपने घरों में वाजिब कीमत पर मिलेगी
जयपुर को जिला बनाने की मांग पर उन्होंने बताया कि डबल इंजन की सरकार है. दोनों संगठन के लोग आपस में बैठकर झंझारपुर ही नहीं इसके साथ कई जिलों की घोषणा की जाएगी. '2019 की बाढ़ में मैं भी घिर चुका था. मुख्यमंत्री जी इलाकों का दौरा कर पुल बनाने का जो वादा किया था वह पुल का कार्य किया जा रहा है.' : रामप्रीत मंडल, सांसद
ये भी पढ़ें- 16 साल की नाबालिग को उठाकर ले गए मनचले, नशे का इंजेक्शन देकर करते रहे गैंगरेप
उद्घाटन के मौके पर एनफील्ड शोरूम कृष्णा के प्रोपराइटर पन्ना यादव मौजूद थे. एनफील्ड के शोरूम कृष्णा ऑटोमोबाइल से लोगों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक के साथ 10 प्रतिशत मात्र मार्जिन मनी देने से गाड़ी ऑन हैंड मिल जाएगी. बाजे गाजे के साथ सावन के पूर्णिमा के दिन शोरूम का उद्घाटन लोगों को काफी आकर्षित कर रहा था.
ये भी पढ़ें- राहत की खबर: पटना में गंगा नदी के रौद्र रूप में आई कमी, खतरे के निशान से नीचे जलस्तर
बताते चलें कि झंझारपुर से सांसद रामप्रीत मंडल (MP Rampreet Mandal) रविवार को गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से भी मिले और उनका हाल जाना. उन्होंने परिजनों को कानूनी और सामाजिक स्तर पर मदद का भरोसा दिलाया. सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि प्रथम दृष्टया जो घटना बताई गई है, वह सही है. यह काफी दुखद और निंदनीय है.
बता दें कि 13 अगस्त की रात में झंझारपुर थाना क्षेत्र के एक नाबालिग से गैगरेप की घटना घटी थी. उसे बेहोशी का इंजेक्शन देकर कहीं ले जाया गया. पूरी रात के बाद पीड़िता को उसके घर पर फेंक दिया गया था. तीन दिन बाद 16 तारीख को प्राथमिकी दर्ज हुई थी. मामला दर्ज होने के कई दिन बाद भी पुलिस किसी भी नामजद की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.
ये भी पढ़ें- चाकू दिखाकर श्मशान घाट पर महिला से दुष्कर्म, झाड़-फूंक के नाम पर ले गया था तांत्रिक
ये भी पढ़ें- 'देखिए नीतीश जी अपनी सुशासनी सरकार.. यहां तो बालिका गृह में भी लड़कियों से होता है दुष्कर्म'