मधुबनी: महागठबंधन की ओर से झंझारपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार आरजेडी के गुलाब यादव ने आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया. इस दौरान समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे को बुलंद कर जात का दावा किया.
नामांकन करने आए आरजेडी उम्मीदवार ने कहा कि उन्होंने एक विधायक के तौर पर सड़क, गली-मोहल्ले का खूब विकास किया है. लेकिन लोकसभा क्षेत्र में विकास अभी भी काफी अधूरा है, जिसे वे अब पूरा करेंगे. उनहोंने दावा किया कि हमें पूरा विश्वास है कि जनता का साथ मिलेगा और जीत हासिल करेंगे.
वहीं, नामांकन के दौरान गुलाब यादव के साथ आए उनके ढेरों समर्थक समाहरणालय के अंदर भी घुसने लगे. इसके बाद पुलिस उन्हें उन्हें शांत कराते हुए गेट से बाहर निकाला.