मधुबनी/वैशालीः गुरुवार रात से हो रही रुक-रुककर लगातार बारिश से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिला है. मौसम विभाग की माने तो 15 दिसंबर तक बूंदाबांदी के साथ बारिश होने की संभावना है. जिससे प्रदेश भर में ठंड बढ़ने की संभावना दिख रही है.
बारिश से कामकाज ठप
मधुबनी में लगातार हो रही बारिश से लोगों का कामकाज ठप रहा. बारिश के साथ पूरे दिन आसमान में काला बादल छाया रहा. लोग घरों में कैद होने को मजबूर रहे. वहीं, लोगों को ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेना पड़ा.
किसानों के चेहरे पर छाई खुशी
वैशाली में लगातार हो रही बारिश से एक तरफ जहां ठंड में इजाफा हुआ है. तो वहीं दूसरी तरफ बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही हैं. किसानों का कहना है कि इस बारिश से रबी की फसलों को फायदा होगा. बता दें कि इस समय किसानों ने गेहूं, सरसों, राई, के अलावा हरी सब्जियों की खेती की है.
वहीं, लगातार बारिश और ठंड बढ़ने से गर्म कपड़ों के बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. दुकानदारों की मानें तो ठंड बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों की खरीदारी में पहले की अपेक्षा तेजी आई है.