मधुबनी: बिहार के मधुबनी में सीएसपी संचालक से लूट (Looted From CSP Operator in Madhubani) के आरोपी दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खजौली थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को सुक्की धता टोल में दिन में तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर एसबीआई के सीएसपी संचालक से 6 लाख 34 हजार की लूट लिए थे. घटना के पांच दिन बाद लूटकांड में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि सीएसपी संचालक से लूटे हुए रुपए की पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ें- अपराधियों ने CSP संचालक को पिस्टल दिखाकर लूट लिए 6.35 लाख
लूट के दो आरोपी गिरफ्तार: गिरफ्तार अपराधी की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के डाढा गांव निवासी दिलीप कुंवर के पुत्र सुमन कुंवर और नरार गुलरिया टोल निवासी ललित यादव के पुत्र मुलायम यादव के रूप में हुई है. घटना का मास्टरमाइंड और लूटपाट में शामिल अन्य अपराधी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर ही बताए जा रहे हैं. हालांकि इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित कर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार के नेतृत्व में अपराधियों की सम्भावित ठिकानों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
CSP संचालक से लूट: सीएसपी संचालक से लूटपाट में शामिल गिरफ्तार दो अपराधी सुमन कुंवर और मुलायम यादव के सम्बंध में बताया गया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों की भूमिका तकनीकी सेल और पुलिस मैनुअल अनुसंधान के दौरान संदिग्ध मिलने पर सुमन कुमार को उसके घर डाढ़ा गांव से वहीं, मुलायम यादव को लक्ष्मीपुर चौक से गिरफ्तार कर पुलिस के द्वारा पूछताछ के लिए थाना लाया गया. जहां पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने स्वीकारा कि सराबे गांव निवासी सीएसपी संचालक के साथ लूटपाट के लिए पूर्व से ही प्लांनिग तैयार किया गया था.
घटना से अपराधियों ने बरती सतर्कता: घटना से पूर्व दो दिन पहले सीएसपी संचालक अवधेश प्रसाद की हर गतिविधि पर ध्यान रखकर शनिवार को घटना का अंजाम दिया गया. इस दौरान गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस को बताया कि घटना में कुल सात लोग शामिल थे. इस घटना में खजौली थाना क्षेत्र के अलावे कलुआही और जयनगर थाना क्षेत्र के अपराधी शामिल हैं. घटना के बाद इस कांड का मास्टरमाइंड अपराधी पैसा लेकर नेपाल फरार हो चुका है.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP