मधुबनी: बिहार के मधुबनी में नकाबपोश अपराधियों ने फायरिंग कर (Firing In Madhubnai) एक व्यक्ति को मौत के (Murder In Madhubnai) घाट उतार दिया. घटना खजौली थाना क्षेत्र के जामुन चौक के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार जगत ट्रेडर्स के मालिक प्रणामी सिंह तथा खजौली के सुखी गांव निवासी मुनींदार यादव को अपराधियों ने गोली मारी दी बताया जा रहा है कि छह नकाबपोश अपराधी जो दो बाइक पर सवार थे, वे सभी अपराधी जामुन चौकी स्थिति जगत ट्रेडर्स के मालिक परिणाम सिंह तथा वहां पर बैठे मुनींदार यादव पर अंधाधुंध फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें स्थानीय पीएचसी ले गए. जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- सारण में बदमाशों ने बंधन बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या की, फिर लूट लिए लाखों रुपये
फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत : वहीं मधुबनी सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने जगत ट्रेडर्स के मालिक परिणाम सिंह को मृत घोषित कर दिया तथा मुनींदार यादव जो गंभीर रूप से घायल हैं. उनके पेट में गोली अभी भी है. उन्हें मधुबनी सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना के बाद वहीं सदर अस्पताल में ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने के बाद खजौली पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच में जुट चुकी है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.