मधुबनी: मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिला बनाने सहित अपने विभिन्न मांगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय के सामने महाधरना दिया. 10 सितंबर से झंझारपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर एमएसयू के कार्यकर्ताओं ने रथ यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. साथ ही अनुमंडल कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रतिकार मार्च निकाला. इस महाधरना की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रियरंजन पांडे ने की. मौके पर उन्होंने बताया कि झंझारपुर जिले की सभी मानकों को पूरा करता है. बावजूद झंझारपुर के साथ नाइंसाफी की जा रही है. वे 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं.
ये है प्रमुख मांगें:
बता दें कि इनकी मुख्य मांगों में झंझारपुर को जिला का दर्जा देना, नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा देना, अस्पतालों में एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करना, झंझारपुर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना करना और उद्योग आदि लगाना शामिल है. वहीं, जिला अध्यक्ष कुंदन कुमार सोनी ने कहा कि कम आबादी वाले क्षेत्र को जिला बनाया गया. लेकिन 29 लाख की आबादी वाले झंझारपुर को जिला नहीं बनने देना स्थानीय लोगों के साथ अन्याय है. इस दौरान अजय कुमार, जिला अध्यक्ष कुंदन कुमार सोनी, मिहिर ठाकुर, दीपक मिश्रा, अंकित आजाद, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राहुल कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरज और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.