मधुबनी: सदर अस्पताल में इलाज के अभाव में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. इसके बाद डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर जमकर हंगामा किया. मां ने अपनी मृत बच्ची को गोद में लेकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
नगर थाना क्षेत्र के भौआरा निवासी मृत बच्ची की मां ने बताया कि तबीयत खराब होने पर बच्ची को बुधवार सुबह 5 बजे सदर अस्पताल लेकर आए थे. लेकिन वहां कोई भी डॉक्टर उसे देखने नहीं आया और उन्हें वहां से भगा दिया गया. इसके बाद बच्ची ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया.
कार्रवाई की मांग
इस घटना से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का कहना है कि हमें मुआवजा नहीं अपनी बच्ची चाहिए. दोषी डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई की जाए. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल समेत एएसपी कामनी बाला भी पहुंच गई. इसके साथ ही बीडीओ भी मौके पर पहुंचे.