मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. पंचायत चुनाव 2021 के चौथे चरण में जिले में मूसलाधार बारिश (Torrential Rain in Madhubani) के बीच दो प्रखंड राजनगर एवं खजौली प्रखंड (Rajnagar and Khajauli Blocks) में मतदान हुआ.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: लालगंज प्रखंड के 21 पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके मतदान जारी
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ राजनगर प्रखंड में कुल 22 पंचायत में 323 केन्द्रों पर एवं खजौली के 14 पंचायत में 192 बूथों पर मतदान हुआ. जिला परिषद क्षेत्र के लिए राजनगर में 3 सीटों, खजौली में 2 सीटों, पंचायत समिति सदस्य राजनगर से 35 सीट, खजौली में 18 पदों के लिए, मुखिया पद के लिए राजनगर से 22 एवं खजौली से 14 पदों के लिए मतदान हुआ.
ये भी पढ़ें- पांचवा चरण का चुनाव: भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर एएसपी के नेतृत्व मे पुलिस जवानों का फ्लैग मार्च
सरपंच पद के लिए राजनगर से 22, खजौली से 14, ग्राम पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत पंच के लिए राजनगर प्रखंड से 312 जबकि खजौली प्रखंड में 187 पदों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ. महिलाओं मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. जिला प्रशासन ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराया.
जिला प्रशासन ने नियंत्रण कक्ष एवं एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया था. इसके तहत किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना देने की बात कही गई थी. बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में चौथे चरण का मतदान संपन्न हो गया.
ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः 20 अक्टूबर को चौथे चरण का मतदान, कल शाम थम जाएगा प्रचार-प्रसार
चुनाव के लिए सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम का दावा किया गया था. 36 जिलों के 53 प्रखंडों में वोट डाले गए. पूरे चौथे चरण के मतदान के क्रम में 3406 कारतूस 862 अवैध वसूली तथा 30 विस्फोटक पदार्थ जब्त किया गया है. बता दें कि कुल 58.65 प्रतिशत मतदान हुए हैं. इस बार भी महिला वोटरों ने सबसे ज्यादा मतदान किया है.
ये भी पढ़ें- 20 अक्टूबर को दिल्ली में होगी HAM की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, इन मुद्दों पर होगा मंथन
ये भी पढ़ें- 2024-25 की तैयारी: कोर वोट बैंक मजबूत करने के लिए पुराने साथियों को जदयू से जोड़ रहे CM नीतीश