मधुबनीः पुलिस ने व्यवसायी लूट कांड का खुलासा कर दिया है. इस लूट कांड में व्यवसायी का स्टाफ ही मास्टरमाइंड निकला. स्टाफ सहित पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस दौरान व्यवसायी से लूटी गई बाइक, सोने की चेन एवं नकदी सात हजार रुपये भी बरामद कर लिये गये हैं. घटना मधुबनी जिले (Madhubani District) के नगर थाने की है.
इन्हें भी पढ़ें- पटना गांधी मैदान ब्लास्ट: नौ आरोपी दोषी करार...एक रिहा, 1 नवम्बर को सजा का एलान
ज्ञात हो कि मधुबनी के व्यवसायी संजय कुमार मंडल के साथ पंडौल-मधुबनी मुख्य सड़क पर 23 अक्टूबर को लूट हुई थी. सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि व्यवसायी संजय का स्टाफ राजीव कुमार मिश्रा ही लूट कांड का मास्टरमाइंड था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर लूटकांड के पांचों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान पांचों अपराधियों ने मधुबनी-पंडौल मुख्य सड़क पर भिट्ठी स्कूल के पास व्यवसायी से लूटपाट करने की बात स्वीकार की है.
इन्हें भी पढ़ें- नाराज तेज प्रताप को मनाने की कोशिश, अब लालू वीडियो कॉल से कराएंगे प्रचार
सदर एसडीपीओ ने आगे बताया कि चालक राजेश मंडल की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन भी बरामद कर लिया गया है. मास्टरमाइंड राजीव कुमार मिश्रा नगर थाना क्षेत्र के भच्छी गांव का निवासी है. इसके अलावा लूट कांड में प्रगति नगर मोहल्ला निवासी कन्हैया भारद्वाज, शंकर चौक मोहल्ला निवासी सोनू कुमार, हरलाखी थाना क्षेत्र के सोठगांव निवासी अभिशांत कुमार और रहिका थाना क्षेत्र के सेरमा गांव निवासी राजेश मंडल शामिल थे.
एसडीपीओ राजीव कुमार ने लूट कांड के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शहर के महिला कॉलेज रोड के जूता-चप्पल विक्रेता एवं जेपी कॉलोनी निवासी संजय कुमार मंडल के साथ बीते 23 अक्टूबर को लूट हुई थी. वे अपने स्टाफ राजीव कुमार मिश्रा के साथ मार्केटिंग करने दरभंगा गए थे.
लौटने के दौरान रात्रि करीब नौ बजे जैसे ही भिट्ठी स्कूल के पास पहुंचे, स्कॉर्पियो में सवार चार बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर व्यवसायी को रोक लिया. इसके बाद अपराधियों ने व्यवसायी के साथ जमकर मारपीट कर उनसे बाइक छीन ली. इसके बाद गले से सोने की चेन एवं पॉकेट में रखे सात हजार रुपये भी ले लिये.
एसडीपीओ ने आगे बताया कि लूट कांड के बाद अपराधियों ने जबरन व्यवसायी संजय कुमार मंडल को स्कॉर्पियो में बैठाकर रैयाम होते हुए दरभंगा ले गये. दरभंगा में एनएच पर उसे छोड़कर बदमाश भाग निकले. घटना के उद्भेदन में इंस्पेक्टर अमित कुमार एवं एएसआई राजकेशर सिंह की भूमिका की एसडीपीओ ने सराहना की.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की जानकारी मिलती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.