मधुबनी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 'मन की बात' (Man Ki Baat) कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र (Krishi Vigyan Kendra) सुखेत गांव का नाम लिये जाने के बाद से वहां पर नेताओं और आम लोगों का तांता लगना शुरू हो गया है. नेताओं का पहुंचना भी शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: मधुबनी : भारत-नेपाल सीमा के पास 5 लाख 22 हजार नेपाली करेंसी बरामद
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) झंझारपुर प्रखंड क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे. वहां उन्होंने मछधी चौक स्थित कचरा एवं गोबर से जैविक खाद बनाने वाले केंद्र का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र सुखेत के वैज्ञानिकों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा भी की.
सुशील मोदी ने कहा कि निश्चित रूप से यहां के वैज्ञानिक बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कृषि के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मन की बात कार्यक्रम में सुखेत मॉडल (Sukhet Model) की चर्चा के बाद से सुखेत गांव के नाम की चर्चा विश्व स्तर पर होने लगी है. चर्चा होना स्वाभाविक भी है. आखिर महिलाओं को कचरा एवं गोबर के बदले गैस का सिलेंडर जो मिल रहा है. कचरा एवं गोबर गैस से कृषि विज्ञान केंद्र सुखेत के वैज्ञानिकों द्वारा जैविक खाद बनाया जाता है.
ये भी पढ़ें: आशिक के प्यार में हैवान बनी पत्नी, अफेयर में रोड़ा बना पति तो करवा दी हत्या
जैविक खाद से खेतों की पैदावार अच्छी होती है. जैविक खाद को लेकर किसानों में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां पहले कचरा एवं गोबर से गांव में गंदगी का अंबार में लगा होता था, वहीं अब घर-घर जाकर कचरा एवं गोबर लिया जाता है. बदले में महिलाओं को गैस सिलेंडर दिया जाता है. निश्चित रूप से बहुत ही नेक और शानदार कार्य किया जा रहा है. यहां के वैज्ञानिकों ने जो काम किया है, पूरे देश में प्रशंसा हो रही है.
जब गांव स्वच्छ और सुंदर होगा तभी महात्मा गांधी के सपने साकार होंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि स्वच्छ भारत और सुंदर भारत. ये तभी संभव होगा जब गांव स्वच्छ होगें. वैज्ञानिकों ने बहुत ही बेहतरीन कार्य किया है. उनकी जितनी तारीफ किया जाये, कम होगा.
यह आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा. उनके साथ झंझारपुर विधायक नीतीश मिश्रा, मधुबनी सांसद अशोक यादव, विधान पार्षद सुमन महासेठ, बिस्फी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल, पूर्व सांसद बिरेंद्र चौधरी, पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: दूसरे प्रयास में संदीप को मिली UPSC में कामयाबी, पाया 186वां स्थान