मधुबनी: लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. छठ पर्व को लेकर जिले के कमला बलान नदी के परतापुर घाट पर हजारों की संख्या में छठव्रती मौजूद रहे. रविवार की सुबह छठव्रती उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगी.
लोगों ने ली अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी
छठी मईया और सूर्य देव की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई. रंग-बिरंगे परिधानों में महिलाएं, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग घाटों पर पहुंचे. बडे़ उत्साह के साथ छठव्रतियों ने भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य दिया. बता दें कि जिला प्रशासन ने चचरी पुल के निर्माण पर रोक लगाई थी. इसके बावजूद स्थानीय लोगों ने अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए आपसी सहयोग के साथ शांतिपुर्ण ढंग से चचरी पुल का निर्माण किया.
सुरक्षा को लेकर प्रशासन तैनात
हर साल की तरह इस साल भी मधुबनी में काफी हर्षोल्लास के साथ संध्या अर्घ्य दिया गया. जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 2 मजिस्ट्रेट के साथ चौकीदार पुलिस बल की तैनाती की गई. इसके अलावा पूजा कमिटी के 40 सदस्य के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी तैनात की गई. साथ ही स्थानीय लोग भी सुरक्षा को लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाते दिखे.