ETV Bharat / city

मधुबनी में स्टांप पेपर की कालाबाजारी, ADG ने दिए जांच के आदेश

मधुबनी के झंझारपुर कोर्ट में 20 सितंबर को 22 सितंबर के डेट का कोर्ट स्टांप टिकट मिला. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीजे अविनाश कुमार के आदेश पर मामले की जांच की जा रही है.

मधुबनी में स्टांप पेपर की कालाबाजारी
मधुबनी में स्टांप पेपर की कालाबाजारी
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 9:19 AM IST

मधुबनी: झंझारपुर कोर्ट परिसर (Jhanjharpur Court) में अभी स्टांप पेपर (Stamp Paper) की मारामारी है. पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर भारी भीड़ लगी रहती है. व्यवहार न्यायालय (Civil Court) में एक अधिवक्ता को 22 सितंबर के तिथि का स्टांप पेपर 20 सितंबर को मिला. जिसकी जानकारी एडीजे प्रथम अविनाश कुमार को दी गई.

ये भी पढ़ें- एस्बेस्टस पर गिरा छज्जा, मलबे में दबकर 1 बच्ची की मौत, दूसरा बच्चा जख्मी

दरअसल, 20 सितंबर को 22 सितंबर का स्टांप पेपर को देखकर अधिवक्ता अमित रंजन ठाकुर भौचक्के रह गए. उन्होंने एडीजे प्रथम अविनाश कुमार को इसकी जानकारी दी. एडीजे ने तत्काल झंझारपुर थाना के प्रशिक्षु डीएसपी सह इंस्पेक्टर को सर्वर रूम आकर जांच शुरू करने का आदेश दिया. सोमवार की रात लगभग 8:30 बजे तक अधिकारी कोर्ट कैंपस के सर्वर रूम में जांच की.

सर्वर रूम के एडमिन ललित कुमार ने प्रारंभिक तौर पर 22 सितंबर के तिथि का सीरियल नम्बर सिस्टम में नहीं पाया. इस मामले में यह स्टांप मुन्ना उर्फ राजेश कुमार नाम के एक मुंशी के पास उपलब्ध हुआ था. पुलिस तत्काल 4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी है. जिन चार लोगों से पूछताछ हुई उसमें मुद्रांक केंद्र के संचालक सुधीर कुमार, उनके प्राइवेट मददगार सुमन कुमार और पिंटू कुमार शामिल हैं. चौथे का नाम मुन्ना उर्फ राजेश कुमार मुंशी है.

ये भी पढ़ें- मधुबनी: अज्ञात युवक का शव बरामद, गला रेतकर की गई हत्या

झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि चारों जांच के घेरे में आए लोगों का फोटोग्राफी कर आधार नंबर के साथ नाम और मोबाइल नंबर लेकर तत्काल छोड़ दिया गया है. सर्वर रूम के एडमिन ललित कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. अग्रेतर कार्रवाई और गहन जांच के बाद की जाएगी.

गौरतलब है कि पूरे जिले में मात्र 2 जगहों पर ही ऑनलाइन स्टांप मिलता है. जिसके कारण मधुबनी और झंझारपुर में ही स्टांप को लेकर भारी भीड़ लगती है. कयास लगाया जा रहा है कि इस भीड़ का फायदा उठाकर कोई शातिर समूह फर्जी स्टांप खपाना चाह रहा है.

ये भी पढ़ें- घर से 30 रुपये लेकर मेला देखने निकला आकाश, धारदार हथियार से की गई हत्या

'प्रथम दृष्टया देखने से ही 22 सितंबर का स्टांप सही नहीं लगता है. फिलहाल जांच के बाद सभी तथ्य सामने आएगा.' : महफूज आलम, इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें- मधुबनी पुलिस ने फरार गैंगरेप के आरोपियों के घर चिपकाया इश्तेहार, दी ये चेतावनी...

ये भी पढ़ें- मधुबनी पुलिस की कड़ी कार्रवाई, कार से 10 कार्टन शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. Bihar police Helpline Number 1860 345 6999

मधुबनी: झंझारपुर कोर्ट परिसर (Jhanjharpur Court) में अभी स्टांप पेपर (Stamp Paper) की मारामारी है. पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर भारी भीड़ लगी रहती है. व्यवहार न्यायालय (Civil Court) में एक अधिवक्ता को 22 सितंबर के तिथि का स्टांप पेपर 20 सितंबर को मिला. जिसकी जानकारी एडीजे प्रथम अविनाश कुमार को दी गई.

ये भी पढ़ें- एस्बेस्टस पर गिरा छज्जा, मलबे में दबकर 1 बच्ची की मौत, दूसरा बच्चा जख्मी

दरअसल, 20 सितंबर को 22 सितंबर का स्टांप पेपर को देखकर अधिवक्ता अमित रंजन ठाकुर भौचक्के रह गए. उन्होंने एडीजे प्रथम अविनाश कुमार को इसकी जानकारी दी. एडीजे ने तत्काल झंझारपुर थाना के प्रशिक्षु डीएसपी सह इंस्पेक्टर को सर्वर रूम आकर जांच शुरू करने का आदेश दिया. सोमवार की रात लगभग 8:30 बजे तक अधिकारी कोर्ट कैंपस के सर्वर रूम में जांच की.

सर्वर रूम के एडमिन ललित कुमार ने प्रारंभिक तौर पर 22 सितंबर के तिथि का सीरियल नम्बर सिस्टम में नहीं पाया. इस मामले में यह स्टांप मुन्ना उर्फ राजेश कुमार नाम के एक मुंशी के पास उपलब्ध हुआ था. पुलिस तत्काल 4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी है. जिन चार लोगों से पूछताछ हुई उसमें मुद्रांक केंद्र के संचालक सुधीर कुमार, उनके प्राइवेट मददगार सुमन कुमार और पिंटू कुमार शामिल हैं. चौथे का नाम मुन्ना उर्फ राजेश कुमार मुंशी है.

ये भी पढ़ें- मधुबनी: अज्ञात युवक का शव बरामद, गला रेतकर की गई हत्या

झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि चारों जांच के घेरे में आए लोगों का फोटोग्राफी कर आधार नंबर के साथ नाम और मोबाइल नंबर लेकर तत्काल छोड़ दिया गया है. सर्वर रूम के एडमिन ललित कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. अग्रेतर कार्रवाई और गहन जांच के बाद की जाएगी.

गौरतलब है कि पूरे जिले में मात्र 2 जगहों पर ही ऑनलाइन स्टांप मिलता है. जिसके कारण मधुबनी और झंझारपुर में ही स्टांप को लेकर भारी भीड़ लगती है. कयास लगाया जा रहा है कि इस भीड़ का फायदा उठाकर कोई शातिर समूह फर्जी स्टांप खपाना चाह रहा है.

ये भी पढ़ें- घर से 30 रुपये लेकर मेला देखने निकला आकाश, धारदार हथियार से की गई हत्या

'प्रथम दृष्टया देखने से ही 22 सितंबर का स्टांप सही नहीं लगता है. फिलहाल जांच के बाद सभी तथ्य सामने आएगा.' : महफूज आलम, इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें- मधुबनी पुलिस ने फरार गैंगरेप के आरोपियों के घर चिपकाया इश्तेहार, दी ये चेतावनी...

ये भी पढ़ें- मधुबनी पुलिस की कड़ी कार्रवाई, कार से 10 कार्टन शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. Bihar police Helpline Number 1860 345 6999

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.