कटिहार: जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. आरोप है कि किन्नर बनकर एक युवक ने महिला की हत्या कर दी है. बीते रविवार को मूसापुर पावर ग्रिड के पास एक अज्ञात महिला का शव मिला था. इस मामले की छानबीन के दौरान पुलिस ने किन्नर का रूप धारण किए मिट्ठू ब्याधा उर्फ काजल को गिरफ्तार किया.
क्षत-विक्षत हालत में मिला था महिला का शव
रविवार को क्षत-विक्षत हालत में महिला का शव मिला था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पारिवारिक विवाद के मद्देनजर केस करवाने के उद्देश्य से मिट्ठू ब्याधा उर्फ काजल शनिवार की रात अपने साथ लेकर निकली थी. इसके बाद महिला वापस लौटकर नहीं आई. घटना में मृतका के भाई ने कोढ़ा थाना में मिट्ठू व्याधा उर्फ काजल और दूसरे अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
'पूछताछ के दौरान ही आरोपी ने कबूला अपना जुर्म'
संदेह के आधार पर पुलिस ने किन्नर का रूप धारण किए मिट्ठू ब्याधा को भागलपुर से गिरफ्तार किया. एसडीपीओ अनिल कुमार का कहना है कि पूछताछ के दौरान ही आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया किन्नर का रूप धारण किए युवक ने महिला की हत्या कर शव को फेंक दिया था. मेडिकल जांच में खुद को किन्नर बताने वाले आरोपी युवक की पुरुष के रुप में पुष्टि की गई है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. मिट्ठू ब्याधा के बयान पर दो अन्य लोगों का नाम भी सामने आ रहा है उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी.
खुद को बेकसूर बता रहा आरोपी युवक
वहीं, पूरे मामले में आरोपी युवक खुद को बेकसूर बताते हुए किसी रितेश नाम के शख्स पर हत्या का आरोप लगा रहा है. आरोपी का कहना है कि उसने किसी की हत्या नहीं की है. बेरोजगारी में पेट की आग बुझाने के लिए उसने किन्नर का रुप ले लिया था और ट्रेन में लोगों से पैसे मांग कर अपनी भूख मिटाता था.