ETV Bharat / city

कटिहार: उप स्वास्थ्य केंद्र पर लटके ताले, इलाज के लिए शहर जाने को मजबूर मरीज

author img

By

Published : Dec 1, 2019, 11:36 AM IST

उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटकता रहता है. जिसके चलते पंचायत क्षेत्र के लगभग 50 हजार लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा है. उन्हें इलाज के लिए 30 किलोमीटर दूर कटिहार शहर जाना पड़ता है.

katihar
उप स्वास्थ्य केंद्र पर लटके ताले

कटिहार: जिले के कोढ़ा प्रखंड की रामपुर पंचायत स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में सालों से ताला लटका हुआ है. जिसके कारण लोगों को इसका स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसको लेकर लोगों में विभाग के प्रति काफी गुस्सा है. स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण से लोगों में उम्मीद की नई किरण जगी थी कि उन्हें इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटकता देख लोगों की उम्मीद टूटने लगी है.

Katihar
उप स्वास्थ्य केंद्र में लटके ताले

इलाज के लिए 30 किलोमीटर दूर जाते हैं मरीज
जानकारी के अनुसार कोढ़ा प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र से लोगों की उम्मीद खत्म होती दिखाई दे रही है. बताया जाता है कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और कर्मचारियों की नियुक्ति भी है. इसके बावजूद यहां कोई भी डॉक्टर नहीं आते हैं. इस उप स्वास्थ्य केंद्र पर हमेशा ताला लटकता रहता है. जिसके चलते पंचायत क्षेत्र के लगभग 50 हजार लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा है. उन्हें इलाज के लिए 30 किलोमीटर दूर कटिहार शहर जाना पड़ता है.

पेश है रिपोर्ट

ग्रामीणों ने की सुविधा बहाल करने की मांग
रामपुर पंचायत के लोगों ने बताया कि हम लोगों को उप स्वास्थ्य केंद्र का लाभ कभी नहीं मिल पाया है. स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली पर ग्रामीणों ने सुविधा बहाल करने की मांग की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वरीय अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई. लेकिन उनकी ओर से कोई पहल नहीं की गई है. ना ही यहां पदस्थापित डॉक्टर और कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई की गई है.

Katihar
कटिहार का उप स्वास्थ्य केंद्र

कटिहार: जिले के कोढ़ा प्रखंड की रामपुर पंचायत स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में सालों से ताला लटका हुआ है. जिसके कारण लोगों को इसका स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसको लेकर लोगों में विभाग के प्रति काफी गुस्सा है. स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण से लोगों में उम्मीद की नई किरण जगी थी कि उन्हें इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटकता देख लोगों की उम्मीद टूटने लगी है.

Katihar
उप स्वास्थ्य केंद्र में लटके ताले

इलाज के लिए 30 किलोमीटर दूर जाते हैं मरीज
जानकारी के अनुसार कोढ़ा प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र से लोगों की उम्मीद खत्म होती दिखाई दे रही है. बताया जाता है कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और कर्मचारियों की नियुक्ति भी है. इसके बावजूद यहां कोई भी डॉक्टर नहीं आते हैं. इस उप स्वास्थ्य केंद्र पर हमेशा ताला लटकता रहता है. जिसके चलते पंचायत क्षेत्र के लगभग 50 हजार लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा है. उन्हें इलाज के लिए 30 किलोमीटर दूर कटिहार शहर जाना पड़ता है.

पेश है रिपोर्ट

ग्रामीणों ने की सुविधा बहाल करने की मांग
रामपुर पंचायत के लोगों ने बताया कि हम लोगों को उप स्वास्थ्य केंद्र का लाभ कभी नहीं मिल पाया है. स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली पर ग्रामीणों ने सुविधा बहाल करने की मांग की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वरीय अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई. लेकिन उनकी ओर से कोई पहल नहीं की गई है. ना ही यहां पदस्थापित डॉक्टर और कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई की गई है.

Katihar
कटिहार का उप स्वास्थ्य केंद्र
Intro:कटिहार

कोढ़ा प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में वर्षों से ताला लटका हुआ है। जिसके कारण लोगों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पाता है। इसको लेकर लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश है। स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण से लोगों में उम्मीद की नई किरण जगी थी कि उन्हें इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटकता देख लोगों की उम्मीद टूटने लगी है।

Body:जानकारी अनुसार बीमार व्यवस्था से लोगों की उम्मीद खत्म होती दिखाई दे रही है। बताया जाता है कि इस उपस्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति भी है बावजूद यहां नहीं पहुंच पाते जिसके कारण प्राय: उप स्वास्थ्य केंद्र बंद रहता है और इस पर ताला लटका रहता है। किस कारण पंचायत के लगभग 50 हजार लोगों का इलाज नहीं हो पाता और उन्हें बेहतर इलाज के लिए 30 किलोमीटर दूर कटिहार शहर जाना पड़ता है।

रामपुर पंचायत के लोगों को इस उपस्वास्थ्य केंद्र का लाभ कभी नहीं मिल पाया है। स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली पर ग्रामीणों ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए सुविधा बहाल करने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत वरीय अधिकारी से कई बार की गयी है, लेकिन कोई पहल नहीं की गई है। और ना ही यहां पदस्थापित डॉक्टर और कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई की गई है।
Conclusion:बिहार सरकार सूबे के स्वास्थ्य सेवा सुधारने के लिए बेहतर प्रयास कर रही है और जिले के सभी पंचायतों में उप स्वास्थ्य केंद्र भी खोल रखे हैं लेकिन डॉक्टर और कर्मचारियों की कमी के वजह से अधिकांश उप स्वास्थ्य केंद्र बंद रहती है जिस वजह से स्थानीय लोगों का इलाज नहीं हो पाता और लोगों को इलाज के लिए प्राइवेट डॉक्टर के पास जाना पड़ता है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.