कटिहार: सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ 'देश बचाओ नागरिकता बचाओ' यात्रा के तहत जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सह सीपीआई नेता कन्हैया कुमार आज कटिहार में जनसभा संबोधित करेंगे.
बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना
कन्हैया कुमार आज कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में सभा को संबोधित करेगे. इस कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री तारिक अनवर, कांग्रेस सचिव और विधायक शकील अहमद खान सहित कई अन्य विधायक हिस्सा लेगें. इस मौके पर संविधान बचाओ मोर्चा के जिलाध्यक्ष और सभा के आयोजक इनामुल हक मदनी ने बताया कि सभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कन्हैया कुमार को सुनने के लिए कटिहार ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल के लोग भी यहां पहुंच रहे हैं. इस सभा में बाकि जिलों में हुए सभा में पहुंचे भीड़ के पूराने रिकॉर्ड टूट जाएगी.
पुलिस प्रशासन की तैयारी
कन्हैया कुमार के कटिहार आगमन को लेकर आयोजकों ने एक लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने का दावा किया है. पश्चिम बंगाल से भी लोग शिरकत करेंगे. वहीं, अन्य जिलों में कन्हैया के सभा के दौरान हुए विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. यहां सुरक्षा को लेकर ढाई सौ की संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
सुपौल में हुआ था काफिले पर हमला
दरअसल, अपने यात्रा के तहत सीपीआई नेता कन्हैया कुमार बुधवार को सुपौल पहुंचे थे, जहां उनके काफिले पर हमला हुआ. सदर थाना के मलिक चौक पर बदमाशों ने काफिले पर पथराव किया. इस दौरान काफिले में शामिल दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए. साथ ही दो गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली. सुपौल और अन्य जिलों में सभा के दौरान कन्हैया कुमार के विरोध प्रदर्शन को लेकर खुद अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने राजेन्द्र स्टेडियम में प्रस्तावित मंच स्थल के आसपास पहुंचकर इलाके का जायजा लिया और सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश दिये.
बेतिया से यात्रा की शुरुआत
बता दें कि कन्हैया कुमार ने अपनी 'देश बचाओ नागरिकता बचाओ' यात्रा की शुरुआत बेतिया से की. इसको लेकर वे गुरुवार को बेतिया पहुंचे थे. वे भितिहरवा आश्रम से अपनी यात्रा की शुरुआत करने वाले थे. लेकिन, आश्रम के बाहर कन्हैया कुमार को पुलिस ने रोक दिया. इसके खिलाफ कन्हैया के समर्थकों ने हंगामा भी किया.
यह भी पढ़ें- बिहार : कन्हैया कुमार के काफिले पर हमला, दो गिरफ्तार