ETV Bharat / city

कटिहारः हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा मौत का मामला, न्याय के लिए भटक रहे परिजन - sadar sdpo katihar

30 अप्रैल को नगर थाना क्षेत्र में हुई युवक की मौत मामले में परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि युवक की हत्या हुई थी. जबकि पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है.

कटिहार
कटिहार
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 2:29 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 10:20 PM IST

कटिहारः जिले में मौत का एक मामला हत्या और आत्महत्या के बीच अबूझ पहेली बनी हुई है. मृतक के परिजन न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं. लेकिन, उन्हें अभी तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल पाया है.

संदिग्ध अवस्था में मिला था शव
दरअसल, 30 अप्रैल को नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र ग्राम के पास संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता हुआ एक युवक का शव मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था और छानबीन में जुट गई थी.

युवक की हुई हत्या- परिजन
इधर मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक ने आत्महत्या नहीं की है, उसकी हत्या की गई है. मृतक के भाई दीनानाथ साह की माने तो पहले युवक को विश्वास में लेकर उसे शराब पिलाई गई. जब वह नशे में धुत्त हो गया तो उसे फंदे से लटका दिया गया. जिससे उसकी मौत हो गई. उसने कहा कि पुलिस घटना को आत्महत्या का रूप देकर मामले को रफा-दफा करने में जुटी है.

रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि नहीं- सदर एसडीपीओ
वहीं, मामले की जांच कर रहे सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतक की हत्या की पुष्टि नहीं हुई है.

कटिहारः जिले में मौत का एक मामला हत्या और आत्महत्या के बीच अबूझ पहेली बनी हुई है. मृतक के परिजन न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं. लेकिन, उन्हें अभी तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल पाया है.

संदिग्ध अवस्था में मिला था शव
दरअसल, 30 अप्रैल को नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र ग्राम के पास संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता हुआ एक युवक का शव मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था और छानबीन में जुट गई थी.

युवक की हुई हत्या- परिजन
इधर मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक ने आत्महत्या नहीं की है, उसकी हत्या की गई है. मृतक के भाई दीनानाथ साह की माने तो पहले युवक को विश्वास में लेकर उसे शराब पिलाई गई. जब वह नशे में धुत्त हो गया तो उसे फंदे से लटका दिया गया. जिससे उसकी मौत हो गई. उसने कहा कि पुलिस घटना को आत्महत्या का रूप देकर मामले को रफा-दफा करने में जुटी है.

रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि नहीं- सदर एसडीपीओ
वहीं, मामले की जांच कर रहे सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतक की हत्या की पुष्टि नहीं हुई है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.