ETV Bharat / city

कटिहार में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, पत्थरबाजी में दो लोगों की आंखें फूटी - Bloody clash between two sides

कटिहार में जमीन विवाद में झड़प (Clash in Land Dispute) हो गई. दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष (Bloody clash between two sides) में चोट लगने से दो लोगों की आंखें फूट गई. हमले में कुल तीन लोग जख्मी हो गए. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कटिहार में जमीन विवाद में झड़प
कटिहार में जमीन विवाद में झड़प
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 10:57 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में जमीन विवाद में झड़प (Clash in Land Dispute in Katihar) हो गई. इस खूनी झड़प में मारपीट के दौरान चले पत्थर की चोट से दो लोगों की आंखें फूट गई, जबकि इस घटना में कुल तीन लोग जख्मी हुए हैं. आनन-फानन में पीड़ित को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल (Katihar Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने मरीजों की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें- VIDEO: खनन विभाग के OSD के रिश्तेदारों के घर छापा, रुपये गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन, मिली अकूत संपत्ति

दरअसल, पूरी घटना जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र (Amdabad Police Station Area) के भोलामारी गांव (Bholamari Village) की है, जहां दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में हुए खूनी झड़प में मारपीट के दौरान चले पत्थर से दो लोगों की आंखें फूट गई. बताया जाता है कि रिजाउल और उसके एक अन्य रिश्तेदार के बीच गांव की एक जमीन के हिस्से का विवाद सालों से चला आ रहा था. दोनों पक्ष इस पर अपना-अपना दावा जता रहे थे.

बुधवार को एक पक्ष अपना कुछ काम जमीन पर करवा रहा था, इसी दौरान दूसरे पक्ष ने उक्त जमीन को अपना बताकर दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं होने लगी. इस विवाद ने धीरे-धीरे खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इस दौरान हमले में चले पत्थर से दो लोगों की एक-एक आंखें फूट गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें- कटिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लूटपाट गिरोह का सरगना गिरफ्तार

घायलों को आनन-फानन में पीड़ित को इलाज के लिए अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Amdabad Primary Health Center) में भर्ती कराया गया. जहां पीड़ितों की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिये पीड़ित कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन, मरीजों की हालत गंभीर होने की वजह से कटिहार सदर अस्पताल से भी पीड़ितों को रेफर कर दिया. घायलों में रिजाउल, साहेब अली और सकीना शामिल हैं, जिसमें साहेब अली और सकीना की एक-एक आंखें पत्थर की चोट से फी गई. पुलिस ने पीड़ितों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कटिहार: बिहार के कटिहार में जमीन विवाद में झड़प (Clash in Land Dispute in Katihar) हो गई. इस खूनी झड़प में मारपीट के दौरान चले पत्थर की चोट से दो लोगों की आंखें फूट गई, जबकि इस घटना में कुल तीन लोग जख्मी हुए हैं. आनन-फानन में पीड़ित को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल (Katihar Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने मरीजों की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें- VIDEO: खनन विभाग के OSD के रिश्तेदारों के घर छापा, रुपये गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन, मिली अकूत संपत्ति

दरअसल, पूरी घटना जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र (Amdabad Police Station Area) के भोलामारी गांव (Bholamari Village) की है, जहां दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में हुए खूनी झड़प में मारपीट के दौरान चले पत्थर से दो लोगों की आंखें फूट गई. बताया जाता है कि रिजाउल और उसके एक अन्य रिश्तेदार के बीच गांव की एक जमीन के हिस्से का विवाद सालों से चला आ रहा था. दोनों पक्ष इस पर अपना-अपना दावा जता रहे थे.

बुधवार को एक पक्ष अपना कुछ काम जमीन पर करवा रहा था, इसी दौरान दूसरे पक्ष ने उक्त जमीन को अपना बताकर दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं होने लगी. इस विवाद ने धीरे-धीरे खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इस दौरान हमले में चले पत्थर से दो लोगों की एक-एक आंखें फूट गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें- कटिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लूटपाट गिरोह का सरगना गिरफ्तार

घायलों को आनन-फानन में पीड़ित को इलाज के लिए अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Amdabad Primary Health Center) में भर्ती कराया गया. जहां पीड़ितों की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिये पीड़ित कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन, मरीजों की हालत गंभीर होने की वजह से कटिहार सदर अस्पताल से भी पीड़ितों को रेफर कर दिया. घायलों में रिजाउल, साहेब अली और सकीना शामिल हैं, जिसमें साहेब अली और सकीना की एक-एक आंखें पत्थर की चोट से फी गई. पुलिस ने पीड़ितों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.