ETV Bharat / city

जाको राखे साईंया मार सके ना कोई.. चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवक का पैर फिसला, RPF ने बचाई जान

गया में एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच (Youth Saved From Being Hit by Train in Gaya) गया. रेलगाड़ी पर चढ़ने के दौरान पायदान के बीच युवक फंस गया. लेकिन वहां मौजूद एस्कॉर्ट पार्टी की तत्परता से युवक की जान बच गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. डेहरी ऑन सोन स्टेशन की घटना बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

युवक की बाल-बाल बची जान
युवक की बाल-बाल बची जान
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 9:20 PM IST

गया: गया में ट्रेन में चढ़ने को दौरान एक युवक मौत के मुंह में जाकर वापस आ गया. रेलगाड़ी संख्या 12941 डाउन भावनगर-आसनसोल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Bhavnagar Asansol Superfast Express) में कोच संख्या S-9 में एक यात्री ने दौड़कर चढ़ने का प्रयास किया. जिसे उक्त कोच के दूसरे दरवाजे पर खड़े प्रधान आरक्षी नीतीश कुमार ने आवाज देकर चलती गाड़ी में ना चढ़ने को कहा. लेकिन वो यात्री दरवाजे के हैंडल को पकड़कर चलती गाड़ी में चढ़ने लगा. जिस दौरान उसका हाथ फिसल गया और उसका शरीर गाड़ी और पायदान के बीच फंस गया.

ये भी पढ़ें- सारणः ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, कान में लगाया हुआ था ईयर फोन

युवक की बाल-बाल बची जान: मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन में मौजूद एस्कॉर्ट पार्टी की तत्परता से युवक की जान बच गई. उसे मौत के मुंह से खींच लिया गया. जानकारी के अनुसार उक्त गाड़ी में रेल सुरक्षा बल के गया वापसी मार्ग रक्षण ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षी नीतीश कुमार, रेल सुरक्षा बल हेड क्वार्टर गया के साथ आरक्षी, बी कंपनी तृतीय वाहिनी रेल सुरक्षा विशेष बल गया मौजूद थे. इनके द्वारा डीडीयू से गया तक उक्त गाड़ी की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी. इसी दौरान गाड़ी डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर अपने निर्धारित ठहराव के बाद सुबह के समय करीब 6:00 बजे प्रस्थान की.

एस्कॉर्ट पार्टी की तत्परता से युवक की बची जान: गाड़ी खुलने के क्रम में उक्त गाड़ी के कोच संख्या S-9 में एक यात्री ने दौड़कर चढ़ने का प्रयास किया. जिसे उक्त कोच के दूसरे दरवाजे पर खड़े प्रधान आरक्षी नीतीश कुमार ने आवाज देकर चलती गाड़ी में ना चढ़ने को कहा. लेकिन वह यात्री दरवाजे के हैंडल को पकड़कर चलती गाड़ी में चढ़ने का प्रयास किया, और हाथ फिसल जाने के कारण उसका शरीर गाड़ी और पायदान के बीच चला गया.

युवक का पैर ट्रेन में चढ़ने के दौरान पायदान में फंसा: इस स्थिति में युवक मौत के मुंह में खड़ा था. लेकिन प्रधान आरक्षी नीतीश कुमार ने तत्परता पूर्वक उक्त दरवाजे पर पहुंचकर, गाड़ी के साथ घिसटते यात्री का हाथ पकड़कर और नीचे गिरने से रोक दिया, और उसको ऊपर खींचने की कोशिश की. आरक्षी राहुल कुमार रेल सुरक्षा विशेष बल के द्वारा सहयोग करने के पश्चात भी जब उक्त यात्री को ऊपर नहीं खींचा जा सका, तो ट्रेन को एसीपी कर के रोका गया और यात्री को ऊपर खींचा गया. इस तरह से उसकी जान बचा ली गई.

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद: यात्री की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई, जिसकी उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है. विकास कुमार उस गाड़ी में छायापुरी से कोडरमा तक की यात्रा कर रहे थे, डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर खाना लेने के लिए उतरे थे. गाड़ी खुलने के क्रम में चढ़ने के प्रयास में वह गाड़ी और पायदान के बीच गिर गए. एस्कॉर्ट पार्टी ने विपरीत परिस्थितियों के बीच उसकी जान बचा ली. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. यह जानकारी डीएससी आशीष मिश्रा ने दी.

ये भी पढ़ें- नवादा: रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय बाइक सवार की लापरवाही, ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर मौत

ये भी पढ़ें- कैमूर में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया: गया में ट्रेन में चढ़ने को दौरान एक युवक मौत के मुंह में जाकर वापस आ गया. रेलगाड़ी संख्या 12941 डाउन भावनगर-आसनसोल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Bhavnagar Asansol Superfast Express) में कोच संख्या S-9 में एक यात्री ने दौड़कर चढ़ने का प्रयास किया. जिसे उक्त कोच के दूसरे दरवाजे पर खड़े प्रधान आरक्षी नीतीश कुमार ने आवाज देकर चलती गाड़ी में ना चढ़ने को कहा. लेकिन वो यात्री दरवाजे के हैंडल को पकड़कर चलती गाड़ी में चढ़ने लगा. जिस दौरान उसका हाथ फिसल गया और उसका शरीर गाड़ी और पायदान के बीच फंस गया.

ये भी पढ़ें- सारणः ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, कान में लगाया हुआ था ईयर फोन

युवक की बाल-बाल बची जान: मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन में मौजूद एस्कॉर्ट पार्टी की तत्परता से युवक की जान बच गई. उसे मौत के मुंह से खींच लिया गया. जानकारी के अनुसार उक्त गाड़ी में रेल सुरक्षा बल के गया वापसी मार्ग रक्षण ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षी नीतीश कुमार, रेल सुरक्षा बल हेड क्वार्टर गया के साथ आरक्षी, बी कंपनी तृतीय वाहिनी रेल सुरक्षा विशेष बल गया मौजूद थे. इनके द्वारा डीडीयू से गया तक उक्त गाड़ी की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी. इसी दौरान गाड़ी डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर अपने निर्धारित ठहराव के बाद सुबह के समय करीब 6:00 बजे प्रस्थान की.

एस्कॉर्ट पार्टी की तत्परता से युवक की बची जान: गाड़ी खुलने के क्रम में उक्त गाड़ी के कोच संख्या S-9 में एक यात्री ने दौड़कर चढ़ने का प्रयास किया. जिसे उक्त कोच के दूसरे दरवाजे पर खड़े प्रधान आरक्षी नीतीश कुमार ने आवाज देकर चलती गाड़ी में ना चढ़ने को कहा. लेकिन वह यात्री दरवाजे के हैंडल को पकड़कर चलती गाड़ी में चढ़ने का प्रयास किया, और हाथ फिसल जाने के कारण उसका शरीर गाड़ी और पायदान के बीच चला गया.

युवक का पैर ट्रेन में चढ़ने के दौरान पायदान में फंसा: इस स्थिति में युवक मौत के मुंह में खड़ा था. लेकिन प्रधान आरक्षी नीतीश कुमार ने तत्परता पूर्वक उक्त दरवाजे पर पहुंचकर, गाड़ी के साथ घिसटते यात्री का हाथ पकड़कर और नीचे गिरने से रोक दिया, और उसको ऊपर खींचने की कोशिश की. आरक्षी राहुल कुमार रेल सुरक्षा विशेष बल के द्वारा सहयोग करने के पश्चात भी जब उक्त यात्री को ऊपर नहीं खींचा जा सका, तो ट्रेन को एसीपी कर के रोका गया और यात्री को ऊपर खींचा गया. इस तरह से उसकी जान बचा ली गई.

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद: यात्री की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई, जिसकी उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है. विकास कुमार उस गाड़ी में छायापुरी से कोडरमा तक की यात्रा कर रहे थे, डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर खाना लेने के लिए उतरे थे. गाड़ी खुलने के क्रम में चढ़ने के प्रयास में वह गाड़ी और पायदान के बीच गिर गए. एस्कॉर्ट पार्टी ने विपरीत परिस्थितियों के बीच उसकी जान बचा ली. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. यह जानकारी डीएससी आशीष मिश्रा ने दी.

ये भी पढ़ें- नवादा: रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय बाइक सवार की लापरवाही, ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर मौत

ये भी पढ़ें- कैमूर में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.