ETV Bharat / city

Video:गया में सिविल ड्रेस में कार्रवाई को पहुंचे थे प्रशिक्षु डीएसपी, ग्रामीणों ने रोका - DSP Arrived in Civil Dress

सिविल ड्रेस में कार्रवाई करने को पहुंचे प्रशिक्षु डीएसपी कुंदन कुमार(Trainee DSP Kundan Kumar) को लोगों मे लोगों ने फर्जी मानकर कार्रवाई से रोक दिया. मौके पर लोगों ने कहा बिना वर्दी में हैं..फर्जी हैं.. पढ़ें पूरी खबर..

Mufassil Thana
Mufassil Thana
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 9:44 PM IST

गयाः बिहार के गया में प्रशिक्षु डीएसपी कुंदन कुमार को बुधवार को बड़ा आक्रोश (Villagers Protest Against Gaya Trainee DSP Arrived in Civil Dress) झेलना पड़ा. लोग उन्हें प्रशिक्षु डीएसपी मानने से ही इंकार कर रहे थे. कारण था कि वे सिविल ड्रेस में कार्रवाई करने के लिए इलाके में पहुंचे थे. वहीं साथ में रहा एक और पुलिस पदाधिकारी भी सिविल ड्रेस में ही था. मामला गया के मुफस्सिल थाना (Mufassil Thana Gaya) अंतर्गत जगदीशपुर का है. मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु डीएसपी ने कुछ लोगों को स्थल से पकड़ा और ले जाने लगे. किंतु इसके बीच लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, इसका एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. मारपीट के आरोपियों को पकड़ कर ले जाने लगे तो ग्रामीणों ने रोक दिया.


पढ़ें-गया में प्रशिक्षु DSP पर गंभीर आरोप, फरियादी महिला को मोबाइल पर बोला अपशब्द

मौके पर सिविल ड्रेस में पहुंचे थे मुफस्सिल थानाध्यक्षः जगदीशपुर गांव में मारपीट होने की सूचना मुफस्सिल थाना को मिली थी. ग्रामीणों ने बताया था कि कुछ लोगों ने मारपीट की है, जिसे उन्होंने पकड़ कर रखा है. ग्रामीणों ने 112 पर डायल कर इसकी सूचना पुलिस को दी थी. किंतु 112 नंबर डायल पुलिस से पहले प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष बिना वर्दी में मौके पर पहुंच गए. प्रशिक्षु डीएसपी ने मारपीट के मामले में कुछ लोगों को पकड़ा और उसे साथ में थाने ले जाने लगे. प्रशिक्षु डीएसपी ने मारपीट के आरोपितों को वाहन ने बैठाना चाहा, कि इसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें रोक दिया. ग्रामीण उन्हें डीएसपी या मुफस्सिल थानाध्यक्ष मानने को तैयार नहीं थे. कह रहे थे, आप सिविल ड्रेस में हैं.. फर्जी हैं.

112 को डायल कर बुलाने का दे रहे थे हवालाः ग्रामीणों का कहना था कि 112 डायल कर पुलिस को बुलाया गया है और आरोपितों को उनके द्वारा ही ले जाया जाएगा. हमें आप पर विश्वास नहीं है यदि आप प्रशिक्षु डीएसपी- थानाध्यक्ष रहते तो वर्दी में आते. हम लोगों को आप पर विश्वास नहीं है.


परिचय दिया पर लोग मानने को नहीं थे तैयारः प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने अपना परिचय दिया, किंतु ग्रामीण मानने को तैयार ही नहीं थे. इस बीच प्रशिक्षु डीएसपी की काफी फजीहत हो रही थी. ग्रामीण उनकी बात सुनने के बजाय उन्हें ही फर्जी बताने लगे. कुछ ग्रामीण अनर्गल बातें भी उनके खिलाफ कर रहे थे.


सिविल ड्रेस में पहुंचना पड़ा काफी महंगाः इस तरह सिविल ड्रेस में घटनास्थल पर पहुंचना प्रशिक्षु डीएसपी के लिए महंगा पड़ रहा था. वहीं बाद में किसी तरह अन्य पुलिस पदाधिकारियों और बल के आने के बाद ग्रामीणों को शांत करा पुलिस ने आगे की कार्रवाई की. इधर इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी से उनके मोबाइल पर बात करने की कोशिश की गई, किंतु संपर्क नहीं हो सका.

गालिबाज डीएसपी.. को लेकर आए थे चर्चा मेंः गौरतलब हो कि जुलाई माह में ही प्रशिक्षु डीएसपी कुंदन कुमार पर एक फरियादी महिला को फोन पर गाली देने का मामला सामने आया था. इस मामले को लेकर भी काफी किरकिरी इनकी हो चुकी है. वहीं, तब एसएसपी हरप्रीत कौर ने इन्हें वार्निंग दिया था. अब एक बार फिर से बिना वर्दी के कारवाई को पहुंचने के मामले को लेकर प्रशिक्षु डीएसपी कुंदन कुमार की इस तरह से किरकिरी का मामला सामने आया है.

पढ़ेंः महिला शिक्षिका के साथ मजिस्ट्रेट ने किया दुर्व्यवहार, विरोध में शिक्षकों का हंगामा

गयाः बिहार के गया में प्रशिक्षु डीएसपी कुंदन कुमार को बुधवार को बड़ा आक्रोश (Villagers Protest Against Gaya Trainee DSP Arrived in Civil Dress) झेलना पड़ा. लोग उन्हें प्रशिक्षु डीएसपी मानने से ही इंकार कर रहे थे. कारण था कि वे सिविल ड्रेस में कार्रवाई करने के लिए इलाके में पहुंचे थे. वहीं साथ में रहा एक और पुलिस पदाधिकारी भी सिविल ड्रेस में ही था. मामला गया के मुफस्सिल थाना (Mufassil Thana Gaya) अंतर्गत जगदीशपुर का है. मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु डीएसपी ने कुछ लोगों को स्थल से पकड़ा और ले जाने लगे. किंतु इसके बीच लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, इसका एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. मारपीट के आरोपियों को पकड़ कर ले जाने लगे तो ग्रामीणों ने रोक दिया.


पढ़ें-गया में प्रशिक्षु DSP पर गंभीर आरोप, फरियादी महिला को मोबाइल पर बोला अपशब्द

मौके पर सिविल ड्रेस में पहुंचे थे मुफस्सिल थानाध्यक्षः जगदीशपुर गांव में मारपीट होने की सूचना मुफस्सिल थाना को मिली थी. ग्रामीणों ने बताया था कि कुछ लोगों ने मारपीट की है, जिसे उन्होंने पकड़ कर रखा है. ग्रामीणों ने 112 पर डायल कर इसकी सूचना पुलिस को दी थी. किंतु 112 नंबर डायल पुलिस से पहले प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष बिना वर्दी में मौके पर पहुंच गए. प्रशिक्षु डीएसपी ने मारपीट के मामले में कुछ लोगों को पकड़ा और उसे साथ में थाने ले जाने लगे. प्रशिक्षु डीएसपी ने मारपीट के आरोपितों को वाहन ने बैठाना चाहा, कि इसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें रोक दिया. ग्रामीण उन्हें डीएसपी या मुफस्सिल थानाध्यक्ष मानने को तैयार नहीं थे. कह रहे थे, आप सिविल ड्रेस में हैं.. फर्जी हैं.

112 को डायल कर बुलाने का दे रहे थे हवालाः ग्रामीणों का कहना था कि 112 डायल कर पुलिस को बुलाया गया है और आरोपितों को उनके द्वारा ही ले जाया जाएगा. हमें आप पर विश्वास नहीं है यदि आप प्रशिक्षु डीएसपी- थानाध्यक्ष रहते तो वर्दी में आते. हम लोगों को आप पर विश्वास नहीं है.


परिचय दिया पर लोग मानने को नहीं थे तैयारः प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने अपना परिचय दिया, किंतु ग्रामीण मानने को तैयार ही नहीं थे. इस बीच प्रशिक्षु डीएसपी की काफी फजीहत हो रही थी. ग्रामीण उनकी बात सुनने के बजाय उन्हें ही फर्जी बताने लगे. कुछ ग्रामीण अनर्गल बातें भी उनके खिलाफ कर रहे थे.


सिविल ड्रेस में पहुंचना पड़ा काफी महंगाः इस तरह सिविल ड्रेस में घटनास्थल पर पहुंचना प्रशिक्षु डीएसपी के लिए महंगा पड़ रहा था. वहीं बाद में किसी तरह अन्य पुलिस पदाधिकारियों और बल के आने के बाद ग्रामीणों को शांत करा पुलिस ने आगे की कार्रवाई की. इधर इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी से उनके मोबाइल पर बात करने की कोशिश की गई, किंतु संपर्क नहीं हो सका.

गालिबाज डीएसपी.. को लेकर आए थे चर्चा मेंः गौरतलब हो कि जुलाई माह में ही प्रशिक्षु डीएसपी कुंदन कुमार पर एक फरियादी महिला को फोन पर गाली देने का मामला सामने आया था. इस मामले को लेकर भी काफी किरकिरी इनकी हो चुकी है. वहीं, तब एसएसपी हरप्रीत कौर ने इन्हें वार्निंग दिया था. अब एक बार फिर से बिना वर्दी के कारवाई को पहुंचने के मामले को लेकर प्रशिक्षु डीएसपी कुंदन कुमार की इस तरह से किरकिरी का मामला सामने आया है.

पढ़ेंः महिला शिक्षिका के साथ मजिस्ट्रेट ने किया दुर्व्यवहार, विरोध में शिक्षकों का हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.