गया : बिहार के गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने 12वीं के एक छात्र को गोलियों से भून (12th Class Student Murdered In Gaya) डाला. अपराधियों ने छात्र को तीन गोली मारी, जिसके बाद घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पुलिस हत्या से जुड़ी सभी एंगल की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें - गया में अपराधियों ने युवक को गोलियों से छलनी कर दिया
घर से ट्यूशन जाने की बात कह कर निकला था : मृतक की पहचान मानपुर अंतर्गत लखनपुर निवासी रामप्रवेश प्रसाद उर्फ पप्पू का पुत्र हर्ष राज (19 वर्ष) के रूप में हुई है. हर्ष 12वीं का छात्र था. हत्या का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है. परिवार के मुताबिक, दोस्त का कॉल आने पर हर्ष घर से ट्यूशन जाने की बात कह कर निकला था. लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी हत्या की खबर आई. अपराधियों ने उसके सीने व शरीर में तीन गोली मारी, जिसके बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियो ने इस घटना को अंजाम दिया. हत्या की घटना को भुसुंडा-फतेहपुर मार्ग स्थित ग्रीन फील्ड स्कूल के समीप अंजाम दिया गया.
घर का इकलौता चिराग था हर्ष : गुरुवार देर रात हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था. लोगों के मुताबिक छात्र हर्ष घर का इकलौता चिराग था. वैसे पुलिस इस पूरे हत्याकांड को प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जोड़कर जांच कर रही है. पुलिस की माने तो जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है. अपराधियों का मकसद सिर्फ हर्ष की हत्या करना था. हालांकि पुलिस हर्ष के फोन को भी खंगाल रही है. जिससे उस दोस्त तक पहुंचा जा सके, जिसका आखिरी कॉल हर्ष को आया था और वो ट्यूशन जाने की बात कह घर से निकला था.
''छात्र हर्ष की गोली मारकर हत्या की घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृत छात्र के एक दोस्त को भी खोजा जा रहा है. जल्द ही इस कांड का पूरे तौर पर उद्भेदन कर लिया जाएगा. विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस की छानबीन जारी है.''- घूरन मंडल, डीएसपी, वजीरगंज
बता दें कि इस पिछले कुछ दिनों में गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हत्या व गोलीबारी की वारदात में तेजी आई है. 24 जून 2022 शुक्रवार की रात अपराधियों ने बाइक पर सवार युवक को गोली मार दी थी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. हालांकि युवक की अब तक पहचान नहीं हो पायी थी. फिलहाल, इस तरह की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. लोगों में अपराधियों के खौफ को देखा जा रहा है. वैसे भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र अपराधियों का हॉटस्पॉट बना हुआ है. अपराधी इस थाना क्षेत्र के इलाके में लगातार वारदात को अंजाम देते हैं.
ये भी पढ़ें - गया में अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के तीन कुख्यात गिरफ्तार, पुलिस को मिले कई घटनाओं के सुराग