ETV Bharat / city

साली से शादी की जिद पर अड़ा जीजा, ससुर से बोला- 'नहीं हुआ विवाह तो सबको भून दूंगा' - गया का बांकेबाजार थाना क्षेत्र

गया में सनकी जीजा साली से शादी के लिए अड़ा हुआ है. अपनी इस जिद को पूरा करने के लिए उसने पत्नी और 4 बच्चों को भी छोड़ दिया है. साथ ही ससुर को सनकी दामाद ने धमकी दी (Son in law threatens Father in law in Gaya) और कहा कि साली से शादी कराओ नहीं तो सभी को गोली मार दूंगा. पढ़ें पूरी खबर..

गया का सनकी दामाद
गया का सनकी दामाद
author img

By

Published : May 21, 2022, 7:20 PM IST

Updated : May 21, 2022, 7:44 PM IST

गया: बिहार के गया में सनकी दामाद (Eccentric Son in Law in gaya) की हरकतों से ससुराल वाले मुश्किल में पड़ गए. दरअसल, गया का बांकेबाजार थाना क्षेत्र (Banke Bazar police station in Gaya) में सनकी दामाद रवि कुमार अपनी साली से शादी को लेकर अड़ा हुआ है. मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस के बड़े अधिकारियों से गुहार लगाई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दामाद की तलाश तेज कर दी है. आरोपी मगध मेडिकल थाना के सोहन बीघा का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- ससुर को चाकू मारकर किया घायल, लोगों ने सनकी दामाद को पेड़ से बांधकर पीटा

क्या है पूरा मामला?: जानकारी के अनुसार मगध मेडिकल थाना के सोहन बीघा के रहने वाले रवि कुमार की शादी बांकेबाजार थाना क्षेत्र के गांव में हुई है. शादी के बाद पति-पत्नी का वैवाहिक जीवन ठीक-ठाक चल रहा था. शादी के बाद 4 बच्चे भी हुए. इसी बीच अचानक दामाद का दिमाग घूमा और उसने अपनी पत्नी को छोड़ने का मन बना लिया और साली के साथ शादी करने की ठान ली. आरोपी दामाद अपनी साली से शादी को लेकर अड़ा गया. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी और 4 बच्चों को भी छोड़ दिया. वहीं, ससुराल पक्ष पर साली से शादी को लेकर तरह-तरह का दबाव बनाने लगा. इससे ससुराल के लोग परेशान हो गए.


साली पर शादी का बना रहा दबाव: साली पर शादी का दबाव बनाने के लिए उसने अपने द्वारा जबरन खींचे गए फोटो को अश्लील बनाकर फेसबुक पर डालने की धमकी देता रहा. इसके बाद भी उसकी नहीं चली तो उसने साली का अश्लील फोटो बनाकर फेसबुक पर वायरल कर दिया. दामाद की हरकतों का ससुराल वालों ने पुरजोर विरोध करना शुरू कर दिया.

दामाद ने दी जान से मारने की धमकी: आरोपी दामाद के ससुराल वाले पहले तो अपनी बेटी और दामाद के बीच सुलह कराने का प्रयास करते रहे, लेकिन वो 4 बच्चों समेत पत्नी को रखने को तैयार ही नहीं हो रहा था. साथ ही किसी भी सूरत में साली से ही शादी करने की जिद कर रहा था. इस बीच उसने अपनी मांग मनवाने के लिए देसी कट्टा निकालकर साली समेत सभी ससुराल वालों को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद से ससुराल पक्ष के सारे लोग दहशत में हैं.

''होली के समय मेरा बड़ा दामाद रवि कुमार घर आया हुआ था. वो साथ में रहा और फोटो भी खींचा. इस दौरान उसने मेरी छोटी बेटी के साथ जबरन आपत्तिजनक फोटो खींच ली. इसके बाद वह कहने लगा कि मेरी शादी अपनी दूसरी बेटी से कर दो. अब वो फोटो को अश्लील बनाकर के फेसबुक पर भेज रहा है. हम उसको समझा रहे हैं. हमने बांके बाजार थाना, महिला थाना और डीएसपी फिर एसएसपी और आईजी तक से गुहार लगाई है. अब वो कहता है कि अगर छोटी बेटी से शादी नही करोगे तो हम सबको जान से मार देगा. हमको फेसबुक पर रिवॉल्वर भी दिखा रहा है और धमकी दे रहा है. जिसके बाद हम सभी दहशत में जीने को मजबूर हैं.''- पीड़ित ससुर

आरोपी दामाद के खिलाफ FIR दर्ज: बांकेबाजार का रहने वाला परिवार अपने दामाद की इस तरह की हरकतों से परेशना हो गया है. दामाद के खिलाफ कई थानों में लिखकर आवेदन दिया, लेकिन टालमटोल के कारण एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी. इस बीच वरीय अधिकारियों से भी गुहार लगाई गई. अधिकारियों के निर्देश के बाद मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार को जांच की जिम्मेदारी देते हुए बांकेबाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया. आरोपी शख्स मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के सोहन बीघा का रहने वाला है इस कारण मगध मेडिकल थाना के थानाध्यक्ष को जांच के निर्देश दिए गए हैं.

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी: इस संबंध में मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि दामाद द्वारा साली समेत ससुराल वालों को जान मारने की धमकी देने की घटना की प्राथमिकी बांकेबाजार में दर्ज हुई है. इस मामले में उन्हें जांच की जिम्मेदारी दी गई है. साली का अश्लील फोटो वायरल करने का भी आरोप है. मामले की जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी दामाद रवि कुमार को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं. गिरफ्तारी हुई तो उसे बांकेबाजार थाना की पुलिस को सौंप दिया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया: बिहार के गया में सनकी दामाद (Eccentric Son in Law in gaya) की हरकतों से ससुराल वाले मुश्किल में पड़ गए. दरअसल, गया का बांकेबाजार थाना क्षेत्र (Banke Bazar police station in Gaya) में सनकी दामाद रवि कुमार अपनी साली से शादी को लेकर अड़ा हुआ है. मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस के बड़े अधिकारियों से गुहार लगाई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दामाद की तलाश तेज कर दी है. आरोपी मगध मेडिकल थाना के सोहन बीघा का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- ससुर को चाकू मारकर किया घायल, लोगों ने सनकी दामाद को पेड़ से बांधकर पीटा

क्या है पूरा मामला?: जानकारी के अनुसार मगध मेडिकल थाना के सोहन बीघा के रहने वाले रवि कुमार की शादी बांकेबाजार थाना क्षेत्र के गांव में हुई है. शादी के बाद पति-पत्नी का वैवाहिक जीवन ठीक-ठाक चल रहा था. शादी के बाद 4 बच्चे भी हुए. इसी बीच अचानक दामाद का दिमाग घूमा और उसने अपनी पत्नी को छोड़ने का मन बना लिया और साली के साथ शादी करने की ठान ली. आरोपी दामाद अपनी साली से शादी को लेकर अड़ा गया. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी और 4 बच्चों को भी छोड़ दिया. वहीं, ससुराल पक्ष पर साली से शादी को लेकर तरह-तरह का दबाव बनाने लगा. इससे ससुराल के लोग परेशान हो गए.


साली पर शादी का बना रहा दबाव: साली पर शादी का दबाव बनाने के लिए उसने अपने द्वारा जबरन खींचे गए फोटो को अश्लील बनाकर फेसबुक पर डालने की धमकी देता रहा. इसके बाद भी उसकी नहीं चली तो उसने साली का अश्लील फोटो बनाकर फेसबुक पर वायरल कर दिया. दामाद की हरकतों का ससुराल वालों ने पुरजोर विरोध करना शुरू कर दिया.

दामाद ने दी जान से मारने की धमकी: आरोपी दामाद के ससुराल वाले पहले तो अपनी बेटी और दामाद के बीच सुलह कराने का प्रयास करते रहे, लेकिन वो 4 बच्चों समेत पत्नी को रखने को तैयार ही नहीं हो रहा था. साथ ही किसी भी सूरत में साली से ही शादी करने की जिद कर रहा था. इस बीच उसने अपनी मांग मनवाने के लिए देसी कट्टा निकालकर साली समेत सभी ससुराल वालों को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद से ससुराल पक्ष के सारे लोग दहशत में हैं.

''होली के समय मेरा बड़ा दामाद रवि कुमार घर आया हुआ था. वो साथ में रहा और फोटो भी खींचा. इस दौरान उसने मेरी छोटी बेटी के साथ जबरन आपत्तिजनक फोटो खींच ली. इसके बाद वह कहने लगा कि मेरी शादी अपनी दूसरी बेटी से कर दो. अब वो फोटो को अश्लील बनाकर के फेसबुक पर भेज रहा है. हम उसको समझा रहे हैं. हमने बांके बाजार थाना, महिला थाना और डीएसपी फिर एसएसपी और आईजी तक से गुहार लगाई है. अब वो कहता है कि अगर छोटी बेटी से शादी नही करोगे तो हम सबको जान से मार देगा. हमको फेसबुक पर रिवॉल्वर भी दिखा रहा है और धमकी दे रहा है. जिसके बाद हम सभी दहशत में जीने को मजबूर हैं.''- पीड़ित ससुर

आरोपी दामाद के खिलाफ FIR दर्ज: बांकेबाजार का रहने वाला परिवार अपने दामाद की इस तरह की हरकतों से परेशना हो गया है. दामाद के खिलाफ कई थानों में लिखकर आवेदन दिया, लेकिन टालमटोल के कारण एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी. इस बीच वरीय अधिकारियों से भी गुहार लगाई गई. अधिकारियों के निर्देश के बाद मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार को जांच की जिम्मेदारी देते हुए बांकेबाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया. आरोपी शख्स मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के सोहन बीघा का रहने वाला है इस कारण मगध मेडिकल थाना के थानाध्यक्ष को जांच के निर्देश दिए गए हैं.

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी: इस संबंध में मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि दामाद द्वारा साली समेत ससुराल वालों को जान मारने की धमकी देने की घटना की प्राथमिकी बांकेबाजार में दर्ज हुई है. इस मामले में उन्हें जांच की जिम्मेदारी दी गई है. साली का अश्लील फोटो वायरल करने का भी आरोप है. मामले की जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी दामाद रवि कुमार को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं. गिरफ्तारी हुई तो उसे बांकेबाजार थाना की पुलिस को सौंप दिया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 21, 2022, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.