गया: नागरिकता कानून के विरोध में पूरे देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में जिले में विभिन्न पार्टियों से जुड़े नेताओं और सामाजिक संगठनों ने इस बिल के विरोध में संविधान बचाओ मोर्चा का गठन किया है. इस मोर्चा की पहली बैठक आयोजित हुई. इसमें आरजेडी विधायक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, जन अधिकार पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष टीका खान, कांग्रेस, हम, माले सहित कई अन्य कई पार्टियों के नेता शामिल हुए.
'लोगों को मुद्दे से भटकाने के लिए ही यह बिल लाया गया'
आरजेडी विधायक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जिस तेजी से तीन तलाक और नागरिकता संशोधन बिल लाया गया, अगर उसी तेजी से बेरोजगारी दूर करने का बिल सरकार लाती तो ज्यादा फायदेमंद होता. लोगों को मुद्दे से भटकाने के लिए ही यह बिल लाया गया. सिर्फ अल्पसंख्यकों को टारगेट करना ही सरकार का लक्ष्य नहीं है, बल्कि मुसलमानों के बहाने ओबीसी, एससी/एसटी के दायरे में आने वाले लोगों को भी सरकार खत्म करना चाहती है.
21 दिसंबर को आरजेडी के बिहार बंद को मोर्चे का समर्थन
वही संविधान बचाओ मोर्चा के सदस्य सतीश दास ने कहा कि आज संविधान पर खतरा मंडरा रहा है. जो लोग संविधान बचाना चाहते हैं, उन्हीं लोगों को मिलाकर संविधान बचाओ मोर्चा बनाया गया है. 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आयोजित कार्यक्रम में गया बंद का आह्वान करेंगे. इतना ही नहीं उनके कार्यक्रम के विरोध में काला झंडा हाथों में लेकर मानव श्रृंखला बनाएंगे. इसके अलावा 21 दिसंबर को आरजेडी के बिहार बंद कार्यक्रम को भी हमारा मोर्चा समर्थन देगा.