गया: बिहार के गया में लूट की घटना बढ़ती जा रही है. यहां अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया. पिस्तौल भिड़ाकर बदमाशों ने स्कूटी और नकदी 20 हजार रुपये (Scooty and cash robbed in Gaya) लूट ली. इसके बाद बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले. यह घटना गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी-नवादा बायपास की है. लूट के शिकार युवक की पहचान चाकन्द बाजार निवासी मो. अनवर के रूप में की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः गया में स्वर्ण कारोबारी को गोली मारकर लूटे 5 लाख के जेवरात
लूट के बाद हथियार लहराते भाग गए अपराधीः बेखौफ अपराधियों ने चन्दौती थाना क्षेत्र के कंडी-नवादा बायपास सड़क पर लूट की घटना को अंजाम दिया. चाकन्द बाजार निवासी युवक की स्कूटी और बीस हजार रुपये कैश लूटने के बाद पिस्तौल लहराते हुए बदमाश फरार हो गए. पीड़ित ने चंदौती थाना में लिखित आवेदन दिया है. एक नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ लूटपाट की शिकायत की गई है.
इलाज के पैसे लूट बदमाश ले गएः घटना के संबंध में पीड़ित चाकन्द बाजार निवासी मो. अनवर ने बताया कि मैं अपने साला मो. इसराइल के साथ मानपुर के एक चिकित्सक के पास अपनी स्कूटी संख्या बीआर 02 एबी 7695 से जा रहा था. इसी बीच कंडी बायपास सड़क पर अचानक तीन लोगों ने पिस्तौल के बल पर स्कूटी को रोक लिया. अपराधियों ने मुझे और मेरे साथ मो. इसराइल की कनपटी में पिस्तौल भिड़ा कर पैकेट से इलाज की लिए रखा बीस हजार रुपए छीन लिया और स्कूटी लेकर फरार हो गए.
एक की हुई पहचानः पीड़ित ने बताया कि शोर मचाया तो कई लोग दौड़े. तब तक तीनों अपराधी स्कूटी लेकर भागने में सफल हो गए. एक अपराधी की पहचान मानपुर मटिहानी के मो. गुड्डू के रूप में की गई है. दो अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई. इस मामले को लेकर चंदौती थाना में केस दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत की गई है.
मामला संदेहास्पदः लूट की घटना की बाबत जब चंदौती थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होने बताया कि मामले की लिखित शिकायत मिली है, पुलिस कार्रवाई कर रही है. चंदौती थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि मामले की पुलिस छानबीन कर रही है. मामला थोड़ा संदेहास्पद भी प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
"स्कूटी और कैश लूट के मामले की लिखित शिकायत मिली है. मामला थोड़ा संदेहास्पद लग रहा है. अभी इसकी छानबीन की जा रही है. मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है" - रणविजय सिंह, थानाध्यक्ष चंदौती