ETV Bharat / city

गया : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सैंड आर्ट का लिया जा रहा सहारा

author img

By

Published : Apr 9, 2019, 11:51 AM IST

इस आर्ट के माध्यम से ये दर्शया गया है कि हर मतदाता को लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभानी चाहिए.

बालू से बनी कलाकृति

गयाः बोधगया में महाबोधि मंदिर के पास सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र बालू से बनी कलाकृति से मतदाता को जागरूक कर रहे हैं. गया लोकसभा क्षेत्र में 11 अप्रैल को मतदान होने वाला है. जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सैंड आर्ट का भी सहारा लिया है.

महाबोधि मंदिर के बिटीएमसी कार्यालय के मुख्य द्वार पर मतदाता जागरूकता को लेकर सैंड आर्ट बनाया गया है. देश -विदेश से आये हुए श्रद्धालु और पर्यटक इस आकर्षक आर्ट को देख रहे हैं. इस आर्ट के माध्यम से ये दर्शया गया है कि हर मतदाता को लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभानी चाहिए.

जानकारी देते सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

क्या बोले सैंड आर्टिस्ट
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बताया कि जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने इस आर्ट का शुभारंभ किया. जिलाधिकारी से इस संबंध में मुलाकात किया था. उन्होंने इसके लिए बीटीएमसी कार्यालय को निर्देश दिया और सोमवार की शाम करीब 10 ट्रैक्टर बालू से मतदाता जागरूकता कलाकृति बनाई गई ,जो 11 अप्रैल तक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेगी.

sand artwork
बालू से बनी कलाकृति

विदेशियों को भी करेगा आकर्षित
उन्होंने बताया कि महाबोधि मंदिर के पास बनाएगी कलाकृति यहां दर्शन भ्रमण करने आने वाले विभिन्न देशों के लोगों को भी उनके देश में होने वाले मतदान के प्रति जागरूक करेगी. सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति की हमेशा से तारीफ हुई है. बौद्ध महोत्सव में पिछले कई वर्षों से इनका आर्ट आकर्षण का केन्द्र रहा है.

गयाः बोधगया में महाबोधि मंदिर के पास सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र बालू से बनी कलाकृति से मतदाता को जागरूक कर रहे हैं. गया लोकसभा क्षेत्र में 11 अप्रैल को मतदान होने वाला है. जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सैंड आर्ट का भी सहारा लिया है.

महाबोधि मंदिर के बिटीएमसी कार्यालय के मुख्य द्वार पर मतदाता जागरूकता को लेकर सैंड आर्ट बनाया गया है. देश -विदेश से आये हुए श्रद्धालु और पर्यटक इस आकर्षक आर्ट को देख रहे हैं. इस आर्ट के माध्यम से ये दर्शया गया है कि हर मतदाता को लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभानी चाहिए.

जानकारी देते सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

क्या बोले सैंड आर्टिस्ट
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बताया कि जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने इस आर्ट का शुभारंभ किया. जिलाधिकारी से इस संबंध में मुलाकात किया था. उन्होंने इसके लिए बीटीएमसी कार्यालय को निर्देश दिया और सोमवार की शाम करीब 10 ट्रैक्टर बालू से मतदाता जागरूकता कलाकृति बनाई गई ,जो 11 अप्रैल तक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेगी.

sand artwork
बालू से बनी कलाकृति

विदेशियों को भी करेगा आकर्षित
उन्होंने बताया कि महाबोधि मंदिर के पास बनाएगी कलाकृति यहां दर्शन भ्रमण करने आने वाले विभिन्न देशों के लोगों को भी उनके देश में होने वाले मतदान के प्रति जागरूक करेगी. सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति की हमेशा से तारीफ हुई है. बौद्ध महोत्सव में पिछले कई वर्षों से इनका आर्ट आकर्षण का केन्द्र रहा है.

Intro:गया के बोधगया में महाबोधि मंदिर के पास सैंड आर्टिस्ट मधुरेद्र ने बालू से बनी कलाकृति से मतदाता को जागरूक कर रहे हैं। गया लोकसभा क्षेत्र में 11 अप्रैल को मतदान होने वाला है कोई मतदाता नही छुटे जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता के लिए सैंड आर्ट का भी सहारा ले रहे हैं।


Body:महाबोधि मंदिर के बिटीएमसी कार्यालय के मुख्य द्वार पर मतदाता जागरूकता को लेकर सैंड आर्ट बनाया गया है। देश -विदेश आये हुए श्रद्धालु और पर्यटक इस आकर्षक आर्ट को देख रहे हैं। इस आर्ट के माध्यम से ये दर्शया गया है हर मतदाता को लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाना चाहिए।

सैंड आर्टिस्ट मधुरेद्र ने बताया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने इस आर्ट का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी से इस संबंध में मुलाकात किया था। उन्होंने इसके लिए बीटीएमसी कार्यालय को निर्देश दिया और सोमवार की शाम करीब 10 ट्रैक ट्रैक्टर बालू से मतदाता जागरूकता कलाकृति बनाए गए ,जो 11 अप्रैल तक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने बताया कि महाबोधि मंदिर के पास बनाएगी कलाकृति यहां दर्शन भ्रमण करने आने वाले विभिन्न देशों द्वारा जो के लिए मतदान के प्रति जागरूक करेगी।

सैंड आर्टिस्ट मधुरेद्र की कलाकृति को हमेशा से तारीफ हुई है । बौद्ध महोत्सव में पिछले कई वर्षों से इनका आर्ट आकर्षण का केन्द्र रहा है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.