गया: जिले के बोधगया नगर पंचायत कार्यालय परिसर में लोकल इंपलॉइज फेडरेशन के कर्मचारियों ने अपनी 8 सूत्री मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. इस विरोध-प्रदर्शन में कई महिला कर्मियों ने भी भाग लिया था. मौके पर कर्मियों ने नगर पंचायत के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
'समझौता का नहीं निकल रहा कोई हल'
इस बाबत फेडरेशन के महामंत्री गुलाबचंद प्रसाद ने बताया कि कर्मियों के हित को ध्यान में रखकर 8 अगस्त को श्रम कार्यालय में एक द्विपक्षीय समझौता हुआ था. जिसमें कर्मियों की समस्या का हल निकालने की सहमती दी गई थी. लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है. जिसको लेकर हमलोग लाचार होकर एक बार फिर से धरना-प्र्दर्शन कर रहे हैं.
प्रमुख मांगें :-
- सभी सफाई कर्मचारियों को अप्रैल माह का वेतन एक सप्ताह के अंदर भुगतान किया जाए.
- प्रत्येक साल के 1 जनवरी को नगर पंचायत की आर्थिक स्थिति को देखते हुए वेतन में वृद्धि किया जाए.
- पितृपक्ष मेला शुरू होने के पूर्व सभी कर्मचारियो को वर्दी उपलब्ध करवाया जाए.
- ओवर टाइम काम करने वाले कर्मियों को अलग से राशी भुगतान किया जाए.
- प्रत्येक साल में 12 दिन का अवकाश दिया जाए.
- कर्मियों के आर्थिक स्थिति को देखते हुए बोनस का भुगतान किया जाए.
- साप्ताहिक अवकाश रोस्टर वाइज लागू किया जाए.