गया(टिकारी): जिला के टिकारी विधानसभा में 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. कुल 3 लाख 8 हजार 598 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कोरोना काल में चुनाव कराना आयोग और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. इसको लेकर खास तैयारियां की गई हैं. निर्वाची पदाधिकारी करिश्मा और इलेक्शन ऑफिसर के निर्देश पर ईवीएम को स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक टिकारी विधानसभा क्षेत्र में कुल 470 बुथ बनाए गए हैं. जहां 91 हजार 466 पुरुष मतदाता, 84 हजार 116 महिला मतदाता और 12 ट्रांसजेंडर मतदाता मतदान करेंगे. वहीं कोंच प्रखण्ड में 69 हजार 285 पुरुष मतदाता, 63 हजार 717 महिला मतदाता और दो ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. जिले में कुल 45 महिला मतदान केंद्र और एक दिव्यांग मतदान केंद्र बनाया गया.
की जाएगी लाइव वेबकास्टिंग
टिकारी विधानसभा में बनाए गए महिला मतदान केंद्रों में से कोंच प्रखण्ड में 8, टिकारी प्रखण्ड में 37, एक मतदान केंद्र को दिव्यांग मतदान केंद्र और टिकारी प्रखण्ड के 49 मतदान केंद्र को मिक्स मतदान केन्द्र बनाया गया है. महिला मतदान केंद्रों पर सभी चारों मतदान कर्मी महिलाएं रहेंगी. मिक्स मतदान केंद्र पर दो पुरुष मतदान कर्मी और दो महिला मतदान कर्मी रहेंगे. मतदान केंद्र संख्या 331 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पड़ड़िया के दक्षिणी भाग को दिव्यांग मतदान केंद्र बनाया गया. केंद्र पर खासकर दिव्यांग मतदाताओं का विशेष ख्याल रखते हुए सुविधा के लिए सभी संसाधन जैसे व्हील चेयर व रैम्प इत्यादि बनाया गया है. वहीं टिकारी प्रखंड के 4 मतदान केंद्र और कोंच प्रखण्ड के 6 मतदान केंद्र पर ग्लोबल वेब कास्टिंग किया जाएगा. जिससे सीधा प्रसारण चुनाव आयोग की अधिकृत वेबसाइट से होगा.
नक्सल और क्रिटिकल मतदान केंद्र किए गए चिन्हित
टिकारी विधानसभा के सभी 6 थानाक्षेत्रों में 52 मतदान केंद्र को नक्सल और 111 मतदान केंद्र को क्रिटिकल मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है. मउ और पंचानपुर ओपी में एक भी मतदान केंद्र नक्सल के रूप में नहीं चिन्हित किए गए हैं. सभी नक्सल और क्रिटिकल मतदान केंद्र पर सुरक्षा कर्मियों के अतिरिक्त बल की तैनाती की जाएगी. 34 सेक्टर में बांटे गए सभी 470 मतदान केंद्र में 10 जोन बनाये गये हैं.
थाना | वुल्नेरबल | क्रिटिकल | नक्सल |
कोंच | 19 | 19 | 27 |
आंती | 9 | 9 | 13 |
टिकारी | 40 | 41 | 2 |
अलीपुर | 13 | 14 | 10 |
पंचानपुर | 17 | 17 | 0 |
मउ | 10 | 11 | 0 |
माइक्रो ऑब्जर्वर और सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे निगरानी
मतदान शांतिपूर्ण और व्यवस्थापूर्ण सम्पन्न हो इसको लेकर 25 माइक्रो ऑब्जर्वर और 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किये गये हैं. 25 माइक्रो ऑब्जर्वर में से 19 पुरुष और 6 महिला माइक्रो ऑब्जर्वर हैं. जिनमें दो पुरूष माइक्रो ऑब्जर्वर को रिजर्व रखा गया है, जो विशेष परिस्थिति में प्रतिनियुक्त किये जायेंगे.
आचार संहिता उल्लंघन मामले में कार्रवाई
टिकारी अनुमण्डल के सभी आठ थानाक्षेत्र के कुल 7 हजार 214 लोगों पर नोटिस, बांड पेपर और वारंट की कार्रवाई की गई है. अनुमण्डल के टिकारी, कोंच, आंती, अलीपुर, गुरारू, परैया, पंचानपुर व मउ ओपी के कुल 3 हजार 607 लोगो को नोटिस जारी किया गया. 1 हजार 310 लोगों को धारा 116 के तहत बांड भराया गया और 2 हजार 297 लोगो के विरुद्ध धारा 113 के तहत वारंट निर्गत किया गया.
पोस्टल बैलेट से मतदान
कोविड-19 को लेकर इस बार चुनाव में दिव्यांग और 80 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ मतदाताओं से पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा दी गई थी. टिकारी विधानसभा के कुल 508 लोगों ने पोस्टल बैलेट से मतदान करने का अनुरोध किया था. जिसमें से 465 लोगों ने मतदान किया. कोंच प्रखण्ड के 215 मतदाता में से 116 वरिष्ठ जन मतदाता, 70 दिव्यांग मतदाता और टिकारी प्रखण्ड के 129 वरिष्ठ जन मतदाता और 150 दिव्यांग मतदाता ने अपना मत डाला है. शेष 43 मतदाता द्वारा अनुरोध करने के बावजूद भी मत नहीं डालने पर उनका मताधिकार समाप्त हो गया. वहीं 1601 पुरुष सर्विस वोटर और 63 महिला सर्विस वोटर को इटीपीबीएस के माध्यम से मत पत्र भेजा गया. इसके अलावा फैसिलेशन सेंटर पर मतदान कराने जा रहे कुल 684 पुरुष मतदान कर्मी व 96 महिला मतदान कर्मी ने पोस्टल बैलेट से मतदान डाला.
सुरक्षा बलों की 19 कंपनी करेगी निगरानी
टिकारी विधानसभा के 4 थाना और 2 ओपी में सुरक्षा बलों की कुल 19 कंपनी की तैनाती की गई है. कोंच थानाक्षेत्र के 152 केंद्रों पर 6 कंपनी, आंती थानाक्षेत्र के 52 मतदान केंद्र पर 2 कंपनी, टिकारी थानाक्षेत्र के 127 मतदान केंद्र पर 3 कंपनी, अलीपुर थानाक्षेत्र के 58 मतदान केंद्र पर 3 कंपनी, मउ ओपी के 37 मतदान केंद्र पर 3 कंपनी व पंचानपुर ओपी के 44 मतदान केंद्र पर 2 कंपनी नियुक्त किये गये हैं. मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग द्वारा सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जावानों को लगाया गया है.
कोविड 19 को लेकर खास इंतजाम
चुनाव आयोग की ओर से इस बार कोविड-19 के प्रकोप से बचने को लेकर सतर्कता के खासे ख्याल रखे जाएंगे. मतदान के एक दिन पूर्व और मतदान शुरू होने से पूर्व 12 टीम की मदद से सभी 470 पोलिंग बूथ को सैनिटाइज किया जाएगा. मतदान के दिन सभी बूथों पर आंगनबाड़ी सेविका और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. निर्धारित तापमान के नीचे ही शरीर का तापमान रहने पर मतदान की इजाजत दी जाएगी. मतदाता हाथ में ग्लब्स और मुंह पर मास्क लगाकर मतदान कक्ष में प्रवेश करेंगे. सभी बूथों पर मेडिकल वेस्टेज यानी ग्लब्स, मास्क के लिए कूड़ा दान रखा जाएगा.
टिकारी चुनाव अपडेट:
- 3 लाख 8 हजार 598 मतदाता 470 मतदान केंद्र पर करेंगे मतदान
- पिछले विधानसभा चुनाव में 59.65 प्रतिशत हुआ था मतदान
- 465 दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान
- 6 महिला समेत 25 माइक्रो ऑब्जर्वर व 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट किये गए प्रतिनियुक्त
- 780 मतदान कर्मियों ने फैसिलेशन सेंटर पर पोस्टल बैलेट से किया मतदान
- सुरक्षा बलों की 19 कंपनी करेंगी निगरानी
- 1664 सर्विस वोटर को ईटीपीबीएस से कराया मतदान
- दो बार 12 टीम बुथ को करेगी सैनिटाइज
- मास्क व ग्लब्स पहनकर मतदाता करेंगे मतदान
- आशा व आंगनबाड़ी वर्कर करेगी थर्मल जांच
- 7214 लोगो ले विरुद्ध हुई कार्रवाई