गया: बिहार के गया जिले में एक ट्रक को पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ डोडा (Narcotics Doda) सहित पकड़ा है. तस्करों (Smugglers) ने ट्रक के डल्ले में खीरों के बीच डोडा को रखा था. हालांकि चालक व खलासी (Driver And Helper) दोनों मौके से फरार हो गए. पकड़े गए डोडा का अनुमानित मूल्य लाखो में आंकी जा रही है. जब्त किए डोडा के पैकेट को गाड़ी से उतारकर थाने में रखवा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- RJD में हो गया ऑल इज वेल! अनुशासित तरीके से कार्यकर्ताओं से मिल रहे जगदानंद
दरअसल, जिले के बाराचटटी थाना क्षेत्र के जीटी रोड 71 माइल से कुछ ही दूरी पर, दोवाट गांव में जंगल से एक ट्रक को पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ डोडा सहित पकड़ा है. डोडा को तस्करों ने ट्रक के डल्ले में खीरों के बीच रखा था. चालक व खलासी दोनों फरार हो चुके हैं.
बाराचट्टी थाना अध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि गुप्त सूचना के अधार पर लावारिस हालात में खड़े ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 109 पैकेट डोडा मिला, डोडा की कुल वजन 2260 किलोग्राम है. पकड़े गए ट्रक को थाना लाया गया है.
ये भी पढ़ें- पारखी नजर रखते हैं गया के यूसुफ, जंगलों में घूमकर अब तक 450 प्राकृतिक आकृतियों को दे चुके हैं पहचान
पुलिस इसकी पूरी जांच में लगी हुई है. बहरहाल पुलिस निरीक्षक रामलखन पंडित ने बताया कि पकड़े गए वाहन के चेचीस नंबर के आधार पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस यह भी सूचना एकत्र कर रही है कि इतनी अधिक मात्रा में डोडा की सप्लाई स्थानीय स्तर पर आखिर कौन-कौन लोग कर रहें हैं. और यह कहां जा रहा था. बता दें कि मादक पदार्थ अफीम, डोडा और गांजा की खेती और इसके तस्कर को लेकर बाराचटटी बराबर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रहा है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया प्रेमी, पकड़े जाने पर कुछ ऐसा हुआ हाल
बता दें कि गया में अपराधियों का दिनोदिन मनोबव बढ़ता जा रहा है. कुछ दिन पहले जिले में दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया गया. कोतवाली थाना (Kotwali Police Station) क्षेत्र के नई गोदाम मोहल्ले में चार से पांच की संख्या में आये अपराधियों ने, ठेकेदार की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि देर रात ठेकेदार संतोष यादव अपने घर के बाहर बैठे हुए थे. इसी दौरान नई गोदाम मोहल्ले में चार से पांच की संख्या में आये हथियार बंद अपराधी ठेकेदार संतोष यादव पर अंधाधुंध गोली चलाने लगे. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- गुलदार ने कुत्ते को ऐसे बनाया शिकार, देखते रह जाएंगे वीडियो
ये भी पढ़ें- नाम बदलकर दोस्ती, फिर महिला को बेचा, बात नहीं मानी तो पैरों को गर्म लोहे की रॉड से जलाया