ETV Bharat / city

कोरोना वायरस इफेक्ट: घर की छतों पर छठ व्रतियों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य - छठ व्रती

बंगला स्थान मोहल्ले में भी गोपाल सिंह के परिवार ने घरों की छत पर ही अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. छत पर ही प्लास्टिक और ईट के सहारे कृत्रिम कुंड का निर्माण किया गया था. घर वालों ने छत पर बने कुंड के इर्दगिर्द सोशल डिस्टेंस के लिए गोल घेरा लगाकर उसका पालन भी किया.

people-offered-arghya-to-lord-surya
people-offered-arghya-to-lord-surya
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 10:23 PM IST

गया: चार दिवसीय चैती छठ के तीसरे दिन आज शाम छठव्रतियों ने भगवान सूर्य को सांध्य अर्घ्य दिया. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव और लॉक डाउन की वजह से छठव्रतियों ने अपनी छतों पर बने कुंड में ही अर्घ्य दिया. इस साल कोरोना वायरस के कारण छठ घाटों पर सन्नाटा ही छाया रहा. जिला प्रशासन के आदेश के कारण भी सड़कें पूरी तरह से वीरान रही. हालांकि शहरवासियों ने धूमधाम से घर की छतों पर ही कुंड बनाकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.

घर की छतों पर ही सूर्य को अर्घ्य
शहर के बंगला स्थान मोहल्ले में भी गोपाल सिंह के परिवार ने घर पर ही छठ का संध्या अर्घ्य छत पर दिया. छत पर ही प्लास्टिक और ईट के सहारे कृत्रिम कुंड का निर्माण किया गया था. घरवालों ने पूरे माहौल को भक्तिमय रुप देने की पूरी कोशिश की. छठव्रती दंपत्ति को घाट ना जा पाने का कोई मलाल नही हो इसका पूरा ख्याल रखा गया. घर वालों ने छत पर बने कुंड के इर्दगिर्द सोशल डिस्टेंस के लिए गोल घेरा लगाकर उसका पालन भी किया.

people-offered-arghya-to-lord-surya
छत पर बने कुंड के इर्दगिर्द सोशल डिस्टेंस के लिए लगाया गोल घेरा

अर्घ्य के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ बखूबी पालन
दंपति छठव्रती ने कहा हम पिछले तीन सालों से छठ पूजा कर रहे हैं. हर साल भगवान भास्कर को अर्घ्य देने घाट पर जाते थे. इस साल कोरोना वायरस लॉक डाउन के कारण हमने छत पर ही अर्घ्य दिया. हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बखूबी कर रहे हैं. यहीं कारण रहा कि इस बार किसी को खरना के प्रसाद के लिए भी घर नहीं बुलाया. इस वायरस से खुद के साथ परिवार को भी बचाना है.

गया: चार दिवसीय चैती छठ के तीसरे दिन आज शाम छठव्रतियों ने भगवान सूर्य को सांध्य अर्घ्य दिया. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव और लॉक डाउन की वजह से छठव्रतियों ने अपनी छतों पर बने कुंड में ही अर्घ्य दिया. इस साल कोरोना वायरस के कारण छठ घाटों पर सन्नाटा ही छाया रहा. जिला प्रशासन के आदेश के कारण भी सड़कें पूरी तरह से वीरान रही. हालांकि शहरवासियों ने धूमधाम से घर की छतों पर ही कुंड बनाकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.

घर की छतों पर ही सूर्य को अर्घ्य
शहर के बंगला स्थान मोहल्ले में भी गोपाल सिंह के परिवार ने घर पर ही छठ का संध्या अर्घ्य छत पर दिया. छत पर ही प्लास्टिक और ईट के सहारे कृत्रिम कुंड का निर्माण किया गया था. घरवालों ने पूरे माहौल को भक्तिमय रुप देने की पूरी कोशिश की. छठव्रती दंपत्ति को घाट ना जा पाने का कोई मलाल नही हो इसका पूरा ख्याल रखा गया. घर वालों ने छत पर बने कुंड के इर्दगिर्द सोशल डिस्टेंस के लिए गोल घेरा लगाकर उसका पालन भी किया.

people-offered-arghya-to-lord-surya
छत पर बने कुंड के इर्दगिर्द सोशल डिस्टेंस के लिए लगाया गोल घेरा

अर्घ्य के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ बखूबी पालन
दंपति छठव्रती ने कहा हम पिछले तीन सालों से छठ पूजा कर रहे हैं. हर साल भगवान भास्कर को अर्घ्य देने घाट पर जाते थे. इस साल कोरोना वायरस लॉक डाउन के कारण हमने छत पर ही अर्घ्य दिया. हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बखूबी कर रहे हैं. यहीं कारण रहा कि इस बार किसी को खरना के प्रसाद के लिए भी घर नहीं बुलाया. इस वायरस से खुद के साथ परिवार को भी बचाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.