ETV Bharat / city

गया में सामूहिक दुष्कर्म के बाद नाबालिग की गला घोंटकर हत्या, पुलिस बता रही मामले को संदिग्ध - ETV Bihar News

गया में गैंगरेप कर हत्या का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस इस मामले को संदिग्ध बता रही है. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. मामला इमामगंज थाना क्षेत्र का है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

gaya
gaya
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 8:58 PM IST

गया : गया के इमामगंज थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म (Imamganj Police Station) के बाद 17 वर्षीय नाबालिग की हत्या (Murder Of A Minor Girl In Gaya) कर दिए जाने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की बरामदगी कर ली है और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस की मानें तो मामला संदिग्ध है, लेकिन हर बिंदु पर जांच चल रही है. फिलहाल घटना के आरोपित फरार बताए जाते हैं. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है.

ये भी पढ़ें - बेतिया में दिल्ली की निर्भया कांड जैसी वारदात, बस में नाबालिग से गैंगरेप




क्या बोले मृतका के पिता : इमामगंज थाना के एक गांव में यह वारदात (Crime In Gaya) सामने आई है. 17 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसके दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. घटना के बाद दहशत का माहौल कायम हो गया है. इस मामले को लेकर मृतका के पिता ने बताया कि वह खेती बारी करने के बाद शाम करीब पांच बजे अपने घर वापस लौट रहे थे. शाम को वापस लौटे तो एक सुनसान घर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी. आवाज के बाद जब हमने उस घर में झांककर देखा तो मेरी पुत्री के साथ दो युवक घिनौना काम करने के बाद उसके गले में उसके दुपट्टे से गर्दन में फंदा लगाकर लगाकर खींच रहे थे.

''इसकी सूचना इमामगंज थाना की पुलिस को दी. घटना में गांव के दो युवक शामिल हैं, जिन्होंने पहले मेरी बच्ची के साथ बारी-बारी से रेप की घटना को अंजाम दिया और फिर हत्या कर दी. कपड़े भी अलग-थलग हो रखे थे. अपनी बच्ची को युवकों से छुड़ाने गए तो उन लोगों ने हमें पटक कर मारपीट की और भाग गए. मौके पर ही मेरी बच्ची मौत हो चुकी थी.''- मृतका के पिता

गांववाले कुछ भी बोलने से कर रहे इंकार : इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है. गांव के लोग पूरी तरह से कुछ बताने से इनकार जा रहे हैं. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, इस घटना के संबंध में इमामगंज थानाध्यक्ष नैयर एजाज अहमद ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

''यह मामला संदिग्ध है. मृतक के परिवार के अनुसार बच्ची से गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर सघन जांच करते हुए दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- नैयर एजाज अहमद, थानाध्यक्ष, इमामगंज

गया : गया के इमामगंज थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म (Imamganj Police Station) के बाद 17 वर्षीय नाबालिग की हत्या (Murder Of A Minor Girl In Gaya) कर दिए जाने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की बरामदगी कर ली है और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस की मानें तो मामला संदिग्ध है, लेकिन हर बिंदु पर जांच चल रही है. फिलहाल घटना के आरोपित फरार बताए जाते हैं. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है.

ये भी पढ़ें - बेतिया में दिल्ली की निर्भया कांड जैसी वारदात, बस में नाबालिग से गैंगरेप




क्या बोले मृतका के पिता : इमामगंज थाना के एक गांव में यह वारदात (Crime In Gaya) सामने आई है. 17 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसके दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. घटना के बाद दहशत का माहौल कायम हो गया है. इस मामले को लेकर मृतका के पिता ने बताया कि वह खेती बारी करने के बाद शाम करीब पांच बजे अपने घर वापस लौट रहे थे. शाम को वापस लौटे तो एक सुनसान घर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी. आवाज के बाद जब हमने उस घर में झांककर देखा तो मेरी पुत्री के साथ दो युवक घिनौना काम करने के बाद उसके गले में उसके दुपट्टे से गर्दन में फंदा लगाकर लगाकर खींच रहे थे.

''इसकी सूचना इमामगंज थाना की पुलिस को दी. घटना में गांव के दो युवक शामिल हैं, जिन्होंने पहले मेरी बच्ची के साथ बारी-बारी से रेप की घटना को अंजाम दिया और फिर हत्या कर दी. कपड़े भी अलग-थलग हो रखे थे. अपनी बच्ची को युवकों से छुड़ाने गए तो उन लोगों ने हमें पटक कर मारपीट की और भाग गए. मौके पर ही मेरी बच्ची मौत हो चुकी थी.''- मृतका के पिता

गांववाले कुछ भी बोलने से कर रहे इंकार : इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है. गांव के लोग पूरी तरह से कुछ बताने से इनकार जा रहे हैं. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, इस घटना के संबंध में इमामगंज थानाध्यक्ष नैयर एजाज अहमद ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

''यह मामला संदिग्ध है. मृतक के परिवार के अनुसार बच्ची से गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर सघन जांच करते हुए दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- नैयर एजाज अहमद, थानाध्यक्ष, इमामगंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.