गया: जिले के गहलौर घाटी में रहने वाली माउंटेन मैन दशरथ मांझी की पुत्री का निधन हो गया. शुक्रवार की सुबह माउंटेन मैन की 65 वर्षीय पुत्री लौंगी देवी ने अंतिम सांस ली. वो लंबे समय से बीमार चल रही थी.
लौंगी देवी को बीते दिनों 2 बार अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ दिन पहले खून की कमी के चलते उसके शरीर में कमजोरी ज्यादा थी. सुबह अचानक लौंगी गश खाकर गिर पड़ी. इसके बाद परिजन उसे लेकर जय प्रकाश नारायण अस्पताल पहुंचे. लौंगी देवी के इलाज की मॉनिटरिंग खुद गया डीएम अभिषेक कुमार कर रहे थे. वहीं, स्वास्थ्य ठीक होते ही लौंगी को डिस्चार्ज कर दिया गया. लेकिन शुक्रवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया.
'खाना नहीं खा रही थी लौंगी'
माउंटेन मैन के दामाद ने बताया कि उनकी पत्नी लौंगी बहुत दिनों से खाना नहीं खा रही थी. लिहाजा, उसका शरीर काफी कमजोर हो गया था. वो लंबे समय से बीमार थी.
अस्पताल में भर्ती लौंगी देवी भी अपने पिता दशरथ मांझी के साथ पहाड़ काटने जाती थी. वो इलाज के दौरान ये बात सभी को बताती थी. लौंगी कहती थी, 'मैं दशरथ मांझी की बेटी हूं. मैं पापा के साथ पहाड़ काटती थी. मैं उन्हें खाना खिलाती थी. उस समय अकाल पड़ा था.'