गया: बिहार के गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र में चोरों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने चोर समझ कर एक अर्द्धविक्षिप्त युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार तड़के तीन बजे केशापी गांव में हुई. मृतक की पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथपुर गांव के महेंद्र पासवान के 19 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है.
पिटाई का वीडियो वायरल
लाठी डंडे से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 9 फरवरी के रात की है, जहां एक युवक को चोर समझ कर पकड़ा जाता है और उसे एक पेड़ से बांधकर जमकर लाठी डंडे से पिटाई कर देता है. वीडियो में युवक गुहार लगाते रहता है, चिल्लाते रहता है कि मुझे छोड़ दिया जाए, लेकिन लोगों को दया नहीं आती है और लगातार युवक को लाठी-डंडे से पिटाई करते रहते हैं, लेकिन उसे कोई बचाने नहीं आता है.
ये भी पढ़ें- वीडियो वायरल: मोतिहारी में भरी पंचायत में महिला की बाल खींचकर पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग
तीन आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि यह घटना डोभी थाना क्षेत्र के केशापी गांव का है. जानकारी के अनुसार, चोर समझ कर लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की स्थिति चिंताजनक होने के कारण इसकी सूचना डोभी थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया. इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.
नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है