गया: बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने के बाद, प्रत्याशियों ने हलफनामे में अपने संपत्ति का ब्यौरा दिया. टिकारी विधानसभा से अपनी उम्मीदवारी पेश करने वाले उम्मीदवार सम्पति के मामले में धनाधन्य हैं. कई उम्मीदवारों के पास करोड़ों की सम्पति है तो किसी उम्मीदवार के पास हथियार भी है.
एनडीए के अनिल कुमार
एनडीए समर्थित हम पार्टी के अनिल कुमार स्नातकोत्तर उतीर्ण हैं. अनिल कुमार पर टिकारी थाना में दो और कोंच थाना में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. सभी मामले न्यायालय में विचाराधीन है. संपति के मामले में अनिल कुमार के पास एक लाख 51 हजार और पत्नी के पास एक लाख एक हजार रुपये, तीन बैंक खाता में 21,63,571 रुपये और पत्नी के एक बैंक खाता में 4,43,496 रुपये हैं. स्वयं 10 लाख का जीवन बीमा और पत्नी के नाम पर 17,50000 है. इसके अलावा 4 लाख मूल्य और 20 लाख मूल्य की दो चारपहिया वाहन है. अनिल कुमार के पास कुल 4,07471 रुपये की संपत्ति है. वहीं पत्नी के पास 33,94,496 रुपये की संपत्ति है. अनिल 43 डिसमिल की एक प्लॉट के मालिक हैं, जिसका वर्तमान मूल्य 7 लाख रुपये है. 40 लाख मूल्य की पटना में आवासीय परिसर है, वहीं 14 लाख 58 हजार का बैंक से ऋण है.
कांग्रेस के सुमंत
महागठबंधन समर्थित कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुमंत कुमार स्नातक उतीर्ण हैं. उनपर एक भी आपराधिक मामले नहीं दर्ज है. सुमंत के पास 8.12 एकड़ भूमि है. साथ ही सुमंत के पास एक लाइसेंसी पिस्तौल है, जिसकी कीमत 56 हजार रुपये है. उनके पास 80 लाख की चल संपति है और 50 लाख की अचल संपति है. देनदारी के रूप में 50 हजार का लोन है और सरकार के पास 16,475 रुपये का बकाया है.
लोजपा के कमलेश शर्मा
लोजपा के उम्मीदवार कमलेश शर्मा इंटर उतीर्ण हैं. उनके खिलाफ महज एक आपराधिक मामला टिकारी थाना में दर्ज है, जो न्यायालय में विचाराधीन है. संपत्ति के मामले में कमलेश सभी उम्मीदवारों से आगे हैं. कमेलश के पास नगद के तौर पर 50 हजार और पत्नी के पास एक लाख रुपये हैं. बैंक के तीन खातों में 3,7500 रुपये और पत्नी के बैंक खाता में 50000 जमा है. इसके अलावा 22 लाख का राष्ट्रीय सुरक्षा पत्र, पौने दो लाख का जीवन बीमा धारी है. इसके अलावा कमलेश ने अपनी भारद्वाज कंस्ट्रक्शन कंपनी में डेढ़ करोड़ रुपये निवेश कर रखे हैं. कमलेश और उनकी पत्नी के पास 82 लाख मूल्य की तीन वाहन है. इसके अलावा कमलेश 7 करोड़ 95 लाख रुपये की भूमि के मालिक हैं. वहीं डेढ़ करोड़ रुपये की देनदारी है.
और पढे़ं- उत्साहित होने की जरूरत नहीं, दोषमुक्त नहीं हुए लालू, जेल में ही रहेंगे- JDU
प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन समर्थित जन अधिकार पार्टी के अजय यादव महज आठवीं पास हैं, लेकिन प्रोपर्टी डीलिंग का कार्य करने वाले अजय के पास भी कम संपत्ति नहीं है. अजय के पास 71 लाख की संपत्ति है और पत्नी के पास 8 लाख है. अजय के पास कुल एक करोड़ 5 लाख रुपये की भूमि है और पत्नी के पास 32 लाख रुपये की भूमि है.