ETV Bharat / city

बोधगया में इंटरनेशनल बौद्ध सम्मेलन का आयोजन, कई विषयों पर रखे गए विचार - महिला सशक्तिकरण संघ नागपुर

डॉ. राकेश आनन्द ने बताया कि 29 और 30 नम्बर को इंटरनेशनल बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया. महिला सशक्तिकरण के लिए विश्व अलग-अलग देश जैसे जापान वेयतनाम थाईलैंड वर्मा सहित अन्य जगह से 150 से लोग हिस्सा ले रहे हैं.

Gaya
इंटरनेशनल बौद्ध सम्मेलन
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 8:06 AM IST

गया: ज्ञान और मोक्ष की भूमि गया के इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर में दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस महिला सशक्तिकरण संघ नागपुर के जरिए आयोजन किया गया. कॉन्फ्रेंस में हायर इवाल्यूशन ऑफ बुद्धिजम ह्यूमेनिज्म एंड यूनिवर्सल पीस इन कनटेम्पररी वर्ल्ड आदि विषयों पर विचार रखे गए.

Gaya
जानकारी देते डॉक्टर आनंद

हिस्सा लेंगे 150 से ज्यादा लोग
इस कॉन्फ्रेंस में भारत में बौद्ध धर्म के पुनरुद्धार, बौद्ध धर्म में शिक्षा, कैरियर मेडिटेशन इन डेली लाइफ, डॉ. अंबेडकर एंड एजेंड बुद्धिज्म हेल्थ, हैपिनस इन बुद्धिज्म राइट्स, बुद्धिज्म मूवमेंट इन कटेम्पररो इंडिया वूमेन और बुद्धिज्म साइकोलॉजी थियोपरी जैसे विषयों पर विचार रखें जाएंगे. डॉ. राकेश आनन्द ने बताया कि 29 और 30 नम्बर को इंटरनेशनल बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया. महिला सशक्तिकरण के लिए विश्व अलग-अलग देश जैसे जापान वेयतनाम थाईलैंड वर्मा सहित अन्य जगह से 150 से लोग हिस्सा ले रहे हैं.

बोधगया में इंटरनेशनल बौद्ध सम्मेलन का आयोजन

दो दिनों तक चलेगी कॉन्फ्रेंस
यह कॉन्फ्रेंस दो दिनों तक चलेगी. इसमें मुख्य अतिथि थाईलैंड के भन्ते डॉ महाचेवियन, विशेष अतिथि उपासिका कृष्ण, प्रमुख वक्ता डॉ बालचंद खांडेकर और डॉ मनीष मेश्राम भदन्त चंद्रकृती, नंदकुमार जी बघेल और डॉ. एमके ओतनी समेत कई लोगों ने मौजूदगी दर्ज कराई.

गया: ज्ञान और मोक्ष की भूमि गया के इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर में दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस महिला सशक्तिकरण संघ नागपुर के जरिए आयोजन किया गया. कॉन्फ्रेंस में हायर इवाल्यूशन ऑफ बुद्धिजम ह्यूमेनिज्म एंड यूनिवर्सल पीस इन कनटेम्पररी वर्ल्ड आदि विषयों पर विचार रखे गए.

Gaya
जानकारी देते डॉक्टर आनंद

हिस्सा लेंगे 150 से ज्यादा लोग
इस कॉन्फ्रेंस में भारत में बौद्ध धर्म के पुनरुद्धार, बौद्ध धर्म में शिक्षा, कैरियर मेडिटेशन इन डेली लाइफ, डॉ. अंबेडकर एंड एजेंड बुद्धिज्म हेल्थ, हैपिनस इन बुद्धिज्म राइट्स, बुद्धिज्म मूवमेंट इन कटेम्पररो इंडिया वूमेन और बुद्धिज्म साइकोलॉजी थियोपरी जैसे विषयों पर विचार रखें जाएंगे. डॉ. राकेश आनन्द ने बताया कि 29 और 30 नम्बर को इंटरनेशनल बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया. महिला सशक्तिकरण के लिए विश्व अलग-अलग देश जैसे जापान वेयतनाम थाईलैंड वर्मा सहित अन्य जगह से 150 से लोग हिस्सा ले रहे हैं.

बोधगया में इंटरनेशनल बौद्ध सम्मेलन का आयोजन

दो दिनों तक चलेगी कॉन्फ्रेंस
यह कॉन्फ्रेंस दो दिनों तक चलेगी. इसमें मुख्य अतिथि थाईलैंड के भन्ते डॉ महाचेवियन, विशेष अतिथि उपासिका कृष्ण, प्रमुख वक्ता डॉ बालचंद खांडेकर और डॉ मनीष मेश्राम भदन्त चंद्रकृती, नंदकुमार जी बघेल और डॉ. एमके ओतनी समेत कई लोगों ने मौजूदगी दर्ज कराई.

Intro:Body:ज्ञान व मोक्ष के भूमि गया बोधगया इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर में दो दिवसिये इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस महिला सशक्तिकरण संघ नागपुर के द्वारा आयोजन किया गया कॉंफ्रेंस ने हायर इवाल्यूशन ऑफ बुद्धिजम हुमनिज्म एन्ड यूनिवर्सल पीस इन कंनटेम्पररी वर्ल्ड विषय पर अपना अपना विचार प्रकट करेगे । इस कॉंफ्रेंस में भारत में बौद्ध धर्म के पुनरुद्धार बौद्ध धर्म में शिक्षा व कैरियर मेडिटेशन इन डेली लाइफ डॉ अंबेडकर एन्ड एजेंड बुद्धिज्म हेल्थ व हैपिनस इन बुद्धिज्म राइट्स एन्ड बुद्धिज्म मूवमेंट इन कटेम्पररो इंडिया वूमेन एन्ड बुद्धिज्म सैयकोलॉजी थियोपरी जैसे बिषय पर विचार प्रकट किया जाएगे डॉ राकेश आनन्द ने बताया कि 29 व 30 नम्बर को इंटेनेशनल बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किया महिला सशक्तिकरण के लिए विश्व अलग अलग देश जैसे जापान वेयतनाम थाईलैंड वर्मा सहित अन्य जगह से 150 सौ लोग पार्टी सिपेट कर रहे हैं यह दो दिनों तक कॉन्फेंस चलेगी
कॉंफ्रेंस के मुख्य अतिथि थाईलैंड के भन्ते डॉ महाचेवियन विशेष अतिथि उपासिका कृष्ण प्रमुख वक्ता डॉ बालचंद खांडेकर व डॉ मनीष मेश्राम भदन्त चंद्रकृती व नंदकुमार जी वघेल और डॉ एमके ओतनी सहित अन्य लोग उपस्थित हुयेConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.