गया: गर्मी को दस्तक देते ही तेज पछुआ हवा ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है. एक घर से निकली आग की हल्की सी चिंगारी से तेज पछुआ हवा ने एक साथ पांच घरों को अपने आगोश में ले लिया. मंगलवार की दोपहर थानाक्षेत्र के बेलाडीह गांव के महादलित टोला में लगी भीषण आग से पांच घर जलकर राख हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंच अग्निशामक की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर बेलाडीह महादलित टोला में ललन मांझी के घर में आग लग गया. नन्हे दास, संजय मांझी, मुंदारीक मांझी व जमीर मांझी का भी मिट्टी का घर जलकर पूरी तरह राख हो गया. पांचों घरों में रखे कपड़ा, अनाज सहित दैनिक उपयोग में आने वाली सारी वस्तुएं जलकर राख हो गई. हालांकि, किसी को हताहत होने की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़े: सब शांति-शांति है... क्या बिहार में सियासी तूफान आने वाला है?
इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंच बीडीओ कुंदन कुमार ने पीड़ित परिवार से मुलाकात किया. बीडीओ ने बताया कि अंचल निरीक्षक देवेंद्र रजक और स्थानीय मुखिया रंजीत दास ने मौके पर पहुंच क्षति का जायजा लिया है. वहीं, पीड़ित परिवार को आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा अनाज देकर तत्काल सहायता उपलब्ध कराया गया है.