गयाः बिहार के गया जिले में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद दो होमगार्ड जवानों की मौत हो गयी. एक होमगार्ड की दो दिनों से तबीयत खराब थी. वहीं दूसरे को अचानक सीने में दर्द की शिकायत होने लगी. तबीयत बिगड़ने पर दोनों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Anugrah Narayan Magadh Medical College Hospital) ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो गई. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
ट्रैफिक पुलिस में तैनात था सरयु यादवः एक मृतक होमगार्ड जवान की पहचान सरयु यादव के रूप में की गयी है. सरयु यादव ट्रैफिक पुलिस में तैनात थे. दो दिन पहले ही ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने पर वह अपने घर परैया प्रखंड के बोकनारी गांव चले गये थे, लेकिन शनिवार की रात तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. इसके बाद परिजन सरयु यादव को गया शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर जा रहे थे. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उन्होंने दम तोड़ दिया. सरयु यादव की मौत के सिलसिले में गया के ट्रैफिक डीएसपी राकेश रंजन (Gaya Traffic DSP Rakesh Ranjan) ने बताया कि सरयू यादव का पोस्टमार्टम अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पायेगा.
सदर एसडीओ के आवास पर हाउस गार्ड थे होमगार्ड जवान राजेंद्र सिंह: वहीं दूसरे मृतक होमगार्ड की पहचान राजेंद्र सिंह के रूप में की गयी है. राजेंद्र सिंह गया सदर एसडीओ की कोठी पर हाउस गार्ड के रूप में तैनात थे. ड्यूटी के दौरान राजेंद्र सिंह को रविवार सुबह अचानक सीने में दर्द शुरू होने के बाद आनन-फानन में गया शहर के प्रभावती अस्पताल में भर्ती कराया गाय. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने राजेंद्र सिंह को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
इधर साथी होमगार्ड जवानों ने बताया कि बढ़ती गर्मी की वजह से आए दिन होमगार्ड जवान बीमार पड़ रहे हैं. होमगार्ड जवान सरयू यादव और राजेंद्र की मौत के बाद उन्होंने शोक व्यक्त किया. वहीं घटना के बाद दोनों मृतकों के घरों में मातम पसरा हुआ है. मृतकों के परिजनों ने सरकार से मदद की मांग की है.
पढ़ें- कटिहार: ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की मौत, होमगार्ड संघ ने की 10 लाख रुपए मुआवजे की मांग
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP