ETV Bharat / city

गया: लौंगी भुइयां द्वारा बनाये गए नहर का होगा पक्कीकरण, इंजीनियर्स ने किया सर्वे - लौंगी भुइयां द्वारा निर्मित नहर

गया के बांकेबाजार प्रखंड के कोठीलवा गांव के लौंगी मांझी द्वारा खोदे गये नहर का जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने निरीक्षण किया. उन्होंने नहर से गांव के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए पुनः सर्वे किया.

गया
गया
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 3:36 PM IST

गया(इमामगंज): जिले के बांकेबाजार प्रखंड के कोठीलवा गांव के कैनाल मैन लौंगी मांझी द्वारा खोदे गये नहर का पक्कीकरण करने का फैसला लिया गया. जल संसाधन विभाग के अधिकारी और अभियंताओं ने गांव के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए गुरुवार को पुनः सर्वे किया. सर्वे करने के बाद ग्रामीणों के साथ चर्चा करते हुए अधिकारी ने कहा कि लुटुआ पंचायत कोठीलवा गांव की बंजर भूमि को खुशहाल बनाने के लिए लौंगी मांझी की ओर से खोदे गए नहर को पक्की करना होगा.

सर्वे के दौरान पाया गया कि नहर और जमीन काफी ऊंचा नीचा है. इससे नहर का मेड़ की मिट्टी रहने से पानी उपर चढ़ने से पहले ही नीचे टूट जायेगी. इसे बचाने के लिए नहर के मेड़ को पक्की करण करना होगा. उन्होंने बताया कि जब नहर पक्कीकरण हो जाएगा तभी ऊंची जमीन पर पानी चढ़ पायेगा. इसके बाद ही इस इलाके के खेतों में सालों भर पानी मिल सकेगा.

इन पंचायतों को होगा लाभा
बता दें कि पक्कीकरण के बाद नहर से कई पंचायतों को लाभ होगा. स्थानीय लोगों की मानें तो खोदे गए इस नहर (पईन) का अच्छे ढंग से मरम्मत कर दिए जाने के बाद लुटुआ पंचायत मुख्यालय के साथ-साथ पंचायत के सिअरमनी, तरवापहरी, लुटुआ, असराइन, बाबुरामडीह, एक रूपइवा, नागोवार, सतयाड समेत कई गांवों को पानी मिलेगा. सैकड़ों एकड़ भूमि में रह रहे लोगों को पानी नसीब होगा.

गया(इमामगंज): जिले के बांकेबाजार प्रखंड के कोठीलवा गांव के कैनाल मैन लौंगी मांझी द्वारा खोदे गये नहर का पक्कीकरण करने का फैसला लिया गया. जल संसाधन विभाग के अधिकारी और अभियंताओं ने गांव के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए गुरुवार को पुनः सर्वे किया. सर्वे करने के बाद ग्रामीणों के साथ चर्चा करते हुए अधिकारी ने कहा कि लुटुआ पंचायत कोठीलवा गांव की बंजर भूमि को खुशहाल बनाने के लिए लौंगी मांझी की ओर से खोदे गए नहर को पक्की करना होगा.

सर्वे के दौरान पाया गया कि नहर और जमीन काफी ऊंचा नीचा है. इससे नहर का मेड़ की मिट्टी रहने से पानी उपर चढ़ने से पहले ही नीचे टूट जायेगी. इसे बचाने के लिए नहर के मेड़ को पक्की करण करना होगा. उन्होंने बताया कि जब नहर पक्कीकरण हो जाएगा तभी ऊंची जमीन पर पानी चढ़ पायेगा. इसके बाद ही इस इलाके के खेतों में सालों भर पानी मिल सकेगा.

इन पंचायतों को होगा लाभा
बता दें कि पक्कीकरण के बाद नहर से कई पंचायतों को लाभ होगा. स्थानीय लोगों की मानें तो खोदे गए इस नहर (पईन) का अच्छे ढंग से मरम्मत कर दिए जाने के बाद लुटुआ पंचायत मुख्यालय के साथ-साथ पंचायत के सिअरमनी, तरवापहरी, लुटुआ, असराइन, बाबुरामडीह, एक रूपइवा, नागोवार, सतयाड समेत कई गांवों को पानी मिलेगा. सैकड़ों एकड़ भूमि में रह रहे लोगों को पानी नसीब होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.