गयाः बिहार के गया जिले में एक साथ 2 लोगों की हत्या कर दी (Dual Murder In Gaya) गयी है. पहले सनकी युवक ने 50 वर्षीय किसान पर धारदार हथियार से हमला कर मार डाला. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने हमलावर युवक की भी पीट-पीटकर हत्या (Mob Lynching In Gaya) कर दी. हत्या के समय किसान खेती में पटवन कर रहा था. घटना जिले के नक्सल प्रभावित इमामगंज के संग्रामपुर गांव की है. किसान की हत्या का आरोपी 25 वर्षीय युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. पुलिस दोहरे हत्याकांड की छानबीन में जुट गयी है. वहीं घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं.
पढ़ें- गया में दो अलग-अलग घटनाओं में पीट-पीटकर 2 लोगों की हत्या
"विमल दास नामक किसान को विक्रम भारती ने खेत में चाकू गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पीट-पीटकर विक्रम भारती की भी हत्या कर दी. विक्रम भारती मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. विक्रम ने विमल दास की क्यों हत्या की पता नहीं चल पाया है. वहीं विक्रम भारती को किसने मारा है, इस पर कोई भी कुछ नहीं बोलने के लिए तैयार नहीं है. जांच जारी है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि हत्याओं के पीछे क्या कारण है."-अजीत कुमार, एसडीपीओ, इमामगंज
किसान की हत्या में पुरानी रंजिश की आंशंकाः ग्रामीणों ने बताया कि संग्रामपुर निवासी विमल दास पटवन के लिए मूंग की खेती में गया था. पटवन के दौरान ही स्थानीय सनकी युवक टीमन उर्फ विक्रम भारती वहां पहुंचा और उसने अचानक विमल दास पर हमला कर दिया. धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार कर विमल मांझी की हत्या कर दी. इसके बाद वह मौके से भाग निकला. बताया जा रहा है कि उस युवक ने पुरानी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया है.
विक्रम के कपड़े पर दिखा और भीड़ के हत्थे चढ़ गयाः अहले सुबह में विमल दास का शव लोगों ने देखा तो गांव में दहशत कायम हो गया. ग्रामीण घटना करने वाले की खोजबीन करने लगे. इसी बीच विक्रम भारती के कपड़े पर खून लगा देखा तो लोगों ने मान लिया कि हत्या उसी ने की है. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ ने विक्रम को पकड़ लिया और खेत में ही उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी.
विमल दास के परिजनों का रो-रोकर बुरा हालः किसान विमल दास की हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर की महिलाओं ने बताया कि वह मूंग का पटवन करने रात में ही गये थे. इसी बीच देर रात में ही विक्रम भारती उसकी हत्या कर दी है. वहीं दो हत्या की घटनाओं के बाद सिंगापुर गांव में दहशत है और हिंसक रंजिश की आशंका व्यक्त की जा रही है.
घटनास्थल पर पहुंचे इमामगंज एसडीपीओः दो हत्या की घटना की जानकारी के बाद इमामगंज एसडीपीओ अजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. एसडीपीओ ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस पूरी घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करने में जुटी थी. विमल की हत्या में उपयोग किये गये चाकू बरामद नहीं हुआ है. वहीं मामले में किसी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. घटनास्थल पर इमामगंज थाना के एसआई धर्मेंद्र कुमार, एसआई एसएन मिश्रा, एसआई गुफरान अहमद और नावाडीहा मुखिया पति सह भाजपा नेता गजेंद्र दास आदि पहुंचे थे.
पढ़ें- सुपौल में मॉब लिंचिंग: बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों की बेदम पिटाई, पुलिस ने छुड़ाया
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP