ETV Bharat / city

गया: ANMCH में कोरोना संदिग्ध की हुई मौत, मार्च में सूरत से लौटा था 20 वर्षीय युवक - Corona virus suspect died in anmch

युवक को बुखार और खांसी थी. साथ ही सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी. उसके माता-पिता ने बताया कि वह मार्च में सूरत से घर आया था. पिछले कुछ दिनों से उसे बुखार की शिकायत थी.

Corona virus suspect died in anmch
Corona virus suspect died in anmch
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 4:45 PM IST

गया: जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मोहनपुर प्रखण्ड के रहने वाले 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. मृतक को बुखार, खांसी और सांस लेने की तकलीफ थी, इसलिए उसे कोरोना वायरस का संदिग्ध पेशेंट माना जा रहा है. मौत के बाद कोरोना जांच के लिए मृत युवक का सैंपल लिया गया है. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उसका दाह संस्कार करवाया गया है. साथ ही परिवार के सदस्यों को होम क्वारेंटाइन किया गया.

मार्च में सूरत से घर आया था युवक
कोरोना वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ. एन.के. पासवान ने बताया कि मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में युवक अंतिम समय में लाया गया था. इससे पहले युवक के परिजनों ने उसे ग्रामीण चिकित्सक से दिखाया, उसके बाद शेरघाटी सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां से जयप्रकाश नारायण अस्पताल भेजा गया. जब स्थिति गंभीर हो गई तब मगध मेडिकल रेफर किया गया. युवक को बुखार और खांसी थी. साथ ही सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी. उसके माता-पिता ने बताया कि वह मार्च में सूरत से घर आया था. पिछले कुछ दिनों से उसे बुखार की शिकायत थी.

अस्पताल में भर्ती कुल मरीजों की संख्या 121
कोरोना संदिग्ध मानते हुए प्रोटोकॉल के तहत उसके शरीर को कवर कर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. साथ ही दाह संस्कार के बाद परिजनों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया. जानकारी के अनुसार बोधगया और भभुआ से 25 वर्षीय दो युवक भर्ती हुए हैं. अब तक यहां भर्ती होने वाले कुल मरीजों की संख्या 121 हो गई है. इनमें से 5 संदिग्ध सहित एक कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल में इलाजरत हैं.

गया: जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मोहनपुर प्रखण्ड के रहने वाले 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. मृतक को बुखार, खांसी और सांस लेने की तकलीफ थी, इसलिए उसे कोरोना वायरस का संदिग्ध पेशेंट माना जा रहा है. मौत के बाद कोरोना जांच के लिए मृत युवक का सैंपल लिया गया है. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उसका दाह संस्कार करवाया गया है. साथ ही परिवार के सदस्यों को होम क्वारेंटाइन किया गया.

मार्च में सूरत से घर आया था युवक
कोरोना वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ. एन.के. पासवान ने बताया कि मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में युवक अंतिम समय में लाया गया था. इससे पहले युवक के परिजनों ने उसे ग्रामीण चिकित्सक से दिखाया, उसके बाद शेरघाटी सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां से जयप्रकाश नारायण अस्पताल भेजा गया. जब स्थिति गंभीर हो गई तब मगध मेडिकल रेफर किया गया. युवक को बुखार और खांसी थी. साथ ही सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी. उसके माता-पिता ने बताया कि वह मार्च में सूरत से घर आया था. पिछले कुछ दिनों से उसे बुखार की शिकायत थी.

अस्पताल में भर्ती कुल मरीजों की संख्या 121
कोरोना संदिग्ध मानते हुए प्रोटोकॉल के तहत उसके शरीर को कवर कर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. साथ ही दाह संस्कार के बाद परिजनों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया. जानकारी के अनुसार बोधगया और भभुआ से 25 वर्षीय दो युवक भर्ती हुए हैं. अब तक यहां भर्ती होने वाले कुल मरीजों की संख्या 121 हो गई है. इनमें से 5 संदिग्ध सहित एक कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल में इलाजरत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.