ETV Bharat / city

गया में फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 56600 रुपये और बाइक लूट ले गये अपराधी

आमस थाना क्षेत्र के हम्जापुर इमामगंज मुख्य मार्ग पर गुरुवार की देर रात अपराधियों ने एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 56600 रुपये और बाइक लूट लिये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Gaya
Gaya
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 9:10 AM IST

Updated : Nov 19, 2021, 9:31 AM IST

गया: बिहार में आपराधिक घटनाएं (Criminal Incidents in Bihar) लगातार हो रही हैं. चोरी, लूट, डकैती, हत्या की खबरें रोजाना सामने आ रही हैं. पुलिस अपराधियों की नकेल कसने की कोशिश कर रही है लेकिन आपराधिक वारदातों पर लगाम नहीं लग रहा है. गया (Gaya) जिले में आमस थाना क्षेत्र के हम्जापुर इमामगंज मुख्य मार्ग पर गुरुवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से बाइक सहित 56600 रुपये लूट (Robbery from Collection Agent) ले गये. हथियारबंद तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस (Gaya Police) मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: नक्सलियों पर सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी, बिहार-झारखंड पुलिस ने बनाई रणनीति

पीड़ित फाइनेंस कर्मी पंकज कुमार (Pankaj Kumar) ने बताया कि बाइक सवार तीनों अपराधियों ने पहले उसे ओवरटेक कर पहले बाइक रुकवाई. सभी के मुंह ढके हुए थे. बाइक खड़ा करते ही तीनों मारपीट करने लगे. इसके बाद हथियार का भय दिखाकर उसकी बाइक, कंपनी के जरूरी कागजात, मोबाइल व कलेक्शन के 56600 लूट लिए. घटना काे अंजाम देने के बाद अपराधी बांके बाजार की ओर भाग गए.

पंकज ने बताया कि एक अन्य कर्मी के साथ वह डुमरिया से कलेक्शन कर कंपनी में जमा करने बाइक से गया जा रहा था. इसी दौरान यह घटना घटी. उसके बाद उसने किसी तरह पुलिस को घटना की जानकारी दी. वारदात की सूचना मिलते ही आमस थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. कर्मी पंकज ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने में लिखित आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें: फास्ट फूड व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, अवैध संबंधों के कारण हुई थी हत्या

गया: बिहार में आपराधिक घटनाएं (Criminal Incidents in Bihar) लगातार हो रही हैं. चोरी, लूट, डकैती, हत्या की खबरें रोजाना सामने आ रही हैं. पुलिस अपराधियों की नकेल कसने की कोशिश कर रही है लेकिन आपराधिक वारदातों पर लगाम नहीं लग रहा है. गया (Gaya) जिले में आमस थाना क्षेत्र के हम्जापुर इमामगंज मुख्य मार्ग पर गुरुवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से बाइक सहित 56600 रुपये लूट (Robbery from Collection Agent) ले गये. हथियारबंद तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस (Gaya Police) मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: नक्सलियों पर सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी, बिहार-झारखंड पुलिस ने बनाई रणनीति

पीड़ित फाइनेंस कर्मी पंकज कुमार (Pankaj Kumar) ने बताया कि बाइक सवार तीनों अपराधियों ने पहले उसे ओवरटेक कर पहले बाइक रुकवाई. सभी के मुंह ढके हुए थे. बाइक खड़ा करते ही तीनों मारपीट करने लगे. इसके बाद हथियार का भय दिखाकर उसकी बाइक, कंपनी के जरूरी कागजात, मोबाइल व कलेक्शन के 56600 लूट लिए. घटना काे अंजाम देने के बाद अपराधी बांके बाजार की ओर भाग गए.

पंकज ने बताया कि एक अन्य कर्मी के साथ वह डुमरिया से कलेक्शन कर कंपनी में जमा करने बाइक से गया जा रहा था. इसी दौरान यह घटना घटी. उसके बाद उसने किसी तरह पुलिस को घटना की जानकारी दी. वारदात की सूचना मिलते ही आमस थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. कर्मी पंकज ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने में लिखित आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें: फास्ट फूड व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, अवैध संबंधों के कारण हुई थी हत्या

Last Updated : Nov 19, 2021, 9:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.