ETV Bharat / city

बिहार चुनाव 2020: गया में जेपी नड्डा की रैली, बोले- 15 साल में बिहार में खुले 14 मेडिकल कॉलेज - bjp president jp nadda rally in gaya

बिहार विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद बीजेपी ने बिहार में पहली रैली की. जिसमें पार्टी अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को गया में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.

bihar election 2020 bjp president jp nadda raiily in gaya
जेपी नड्डा
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 4:31 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 4:55 PM IST

गया: बिहार विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद बीजेपी ने बिहार में पहली रैली की. जिसमें पार्टी अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को गया में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.

जेपी नड्डा ने जनता को संबोधित करते हुए लोकनायक जयप्रकाश नारायण को याद किया. उसके बाद उन्होंने किसानों और ग्रामीणों के लिए शुरू की गई स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति के आधिकारिक दस्तावेज देने की शुरुआत की भी बात कही. उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को पटवारी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे बल्कि अब सारे काम ड्रोन और सेटेलाइट के माध्यम से किए जा रहे हैं.

2014-20 तक राज्य को 14 मेडिकल कॉलेज मिले

नड्डा ने कहा कि आजादी के 70 साल तक बिहार में सिर्फ 4 मेडिकल कॉलेज दिए गए थे. लेकिन 2014-20 तक राज्य को 14 मेडिकल कॉलेज मिले हैं और 11 पर काम चल रहा है. कोरोना पर बात करते हुए नड्डा ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने बेहतरीन काम किया है और इस दौरान लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाई गई.

गया में हुआ विकास

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 15 सालों में गया में कई विकास के काम हुए हैं. गया में आईआईएम कॉलेज, राजकीय नेशनल हाईवे, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी, रसलपुर रेलवे ओवरब्रिज, डांडी बाग पुल और 4 लेन रोड जैसे काम नीतीश कुमार की नेतृत्व हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह देश का नेतृत्व नरेंद्र मोदी जी के हाथ में सुरक्षित है उसी तरह बिहार का नेतृत्व नीतीश कुमार के हाथ में सुरक्षित है.

गया: बिहार विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद बीजेपी ने बिहार में पहली रैली की. जिसमें पार्टी अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को गया में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.

जेपी नड्डा ने जनता को संबोधित करते हुए लोकनायक जयप्रकाश नारायण को याद किया. उसके बाद उन्होंने किसानों और ग्रामीणों के लिए शुरू की गई स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति के आधिकारिक दस्तावेज देने की शुरुआत की भी बात कही. उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को पटवारी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे बल्कि अब सारे काम ड्रोन और सेटेलाइट के माध्यम से किए जा रहे हैं.

2014-20 तक राज्य को 14 मेडिकल कॉलेज मिले

नड्डा ने कहा कि आजादी के 70 साल तक बिहार में सिर्फ 4 मेडिकल कॉलेज दिए गए थे. लेकिन 2014-20 तक राज्य को 14 मेडिकल कॉलेज मिले हैं और 11 पर काम चल रहा है. कोरोना पर बात करते हुए नड्डा ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने बेहतरीन काम किया है और इस दौरान लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाई गई.

गया में हुआ विकास

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 15 सालों में गया में कई विकास के काम हुए हैं. गया में आईआईएम कॉलेज, राजकीय नेशनल हाईवे, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी, रसलपुर रेलवे ओवरब्रिज, डांडी बाग पुल और 4 लेन रोड जैसे काम नीतीश कुमार की नेतृत्व हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह देश का नेतृत्व नरेंद्र मोदी जी के हाथ में सुरक्षित है उसी तरह बिहार का नेतृत्व नीतीश कुमार के हाथ में सुरक्षित है.

Last Updated : Oct 11, 2020, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.