गयाः लोकसभा चुनाव के पांच चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. रविवार को छठे चरण का चुनाव होना है. पांचों चरणों मे मतदान के लिए लंबी कतारें दिखी. लोग भीषण गर्मी के बीच दूल्हा हो या दिव्यांग, युवा वोटर हों या बुजुर्ग सभी ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसी तरह सातवें चरण के मतदान के लिए अतरी विधानसभा के महकार गांव के 90 वर्षीय बाबूराम यादव लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
शहर के चौक-चौराहों पर बड़ी हस्तियों की फोटो के साथ मतदाता जागरूकता के बैनर लगे रहते हैं. वातानुकूलित कमरों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग की बैठकें होती हैं. ये बैठक और बडे़-बडे़ बैनर गांव तक या कहिये अंतिम मतदाता तक संदेश नहीं पहुंचा पाते. लेकिन गांव में भीषण गर्मी में लोगों को गांव के बुजुर्ग बाबूराम जागरूक कर रहे हैं.
उम्र के ढलते पड़ाव पर भी खेती से जुड़े
बाबूराम यादव कोई बड़ी हस्ती नहीं है. गांव के छोटे किसान हैं. उम्र का हिसाब करते हुए खुद को 90 साल का बताते हैं. हाल ही में 100 वर्ष से अधिक उम्र के उनके भाई का निधन हुआ था. बाबूराम धीरे-धीरे कदम को बढ़ाकर चलते हैं. उम्र के ढलते पड़ाव पर भी खेती से जुड़े हैं. चुनाव की चर्चा होते ही बाबूराम मतदान की बात करते हैं. वे लोगों को बताते हैं, पहले से कितना आसान हो गया है मतदान करना. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से भी लोगों से मतदान करने की अपील की.
70 के दशक में पहला वोट
ईटीवी से बातचीत में बाबूराम कहते हैं कि पहले मतदान करने में ज्यादा परेशानी होती थी. जब पर्ची लेकर वोट करने जाते थे. बिना सुविधा के मतदान केंद्र रहते थे. उन्होंने बताया पहला वोट 70 के दशक में किया था. हाथ में लगी स्याही हम लोग संजो कर रखते थे. वोट देने के दौरान एक अलग सा उत्साह रहता था. ये उत्साह आज भी बना है. लोगों को इस महापर्व में जरूर शामिल होना चाहिए. मैं ईटीवी के माध्यम से कहना चाहता हूं कि 19 मई को मतदान होने वाला है उस दिन सभी लोग मिल-जुलकर जरूर वोट करें.