गया: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने लिए भारत सरकार ने देश भर में लॉक डाउन लागू कर दिया है. ऐसे ही मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से गया जी मे पिंडदान करने आया 85 लोगों का कुनबा लॉक डाउन के बाद यहां फंस गया है. इनके पास अब खाने के लाले पड़ गए है. इस वक्त सभी लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. ये श्रद्धालु शहर के चांद चौरा स्थित सिजुआर भवन में फंसे हैं. इन पिंडदानियों के सामने अब खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं वापस जाने के लिए भी इनके पास ना तो पैसे हैं और ना ही यातायात का कोई साधन. मध्यप्रदेश के उज्जैन, इंदौर, नागदा, रतलाम के लोग इसमे शामिल हैं.
सरकार से मदद की गुहार
पिंडदानी वीरू लाल देवड़ा ने ईटीवी भारत के माध्यम से सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि हम 19-20 मार्च की रात गया जी पहुंचे थे. हम सभी ने अपने पितरों का पिंडदान किया. 23 मार्च को हमें वापस जाना था, लेकिन उस पहले सरकार ने रेल बन्द कर दिया. अब हम सभी गया जी मे फंस गए हैं. अभी तक 30 हजार रुपये का खाना खा चुके हैं. अब हमारे पास बिल्कुल पैसे नहीं बचे है. साथ ही दूसरे श्रद्धालुओं का भी यही कहना था कि इतने लोगों के बीच कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित कैसे रह सकते हैं. यहां हमारे बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है. हमारी अपील है कि सरकार यहां हमारे खाने की और हमारे जाने की व्यवस्था करवाए.
जिला प्रशासन ने दिया मदद का भरोसा
पूरे मामले में जिला प्रशासन ने मदद का भरोसा दिया. मामले की जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद ने सिजुआर भवन में जाकर हालात का निरीक्षण किया. उन्होंने भरोसा दिया कि जल्द से जल्द इन लोगोंं के खाने-पीने की व्यवस्था करवा दी जाएगी. साथ ही सभी को यहां से भेजे जाने का इंतजाम भी किया जाएगा.