दरभंगा: बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha) ने दरभंगा एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एक यात्री शेड का उद्घाटन किया. यात्री शेड एयरपोर्ट के बाहर एनएच 527बी सड़क के किनारे स्थित है. साथ ही मंत्री ने एयरपोर्ट के भीतरी परिसर में रनवे के चारों ओर बने 11 किलोमीटर लंबे बांध पर पीसीसी सड़क बनाने के कार्य का शिलान्यास भी किया. मौके पर दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी और केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- बोले जल संसाधन मंत्री संजय झा- जून में राजगीर, नवादा, गया तक गंगा जल ले जाने का होगा ट्रायल
''दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) पर आने वाले यात्रियों या उन्हें छोड़ने के लिए आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यहां पर अब तक कोई यात्री शेड नहीं था. मैंने अपनी निधि से इस यात्री शेड का निर्माण कराया है, जिससे लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी.''- संजय झा, जल संसाधन मंत्री, बिहार
बांध पर होगा पीसीसी सड़क का निर्माण: साथ ही मंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट के भीतर 11 किलोमीटर दायरे में जो कच्चा बांध बना हुआ है. उस पर पीसीसी सड़क बनाने के काम का भी उन्होंने शिलान्यास किया है. उन्होंने कहा कि इस काम को जून तक पूरा कर लिया जाएगा. मंत्री ने कहा कि कच्चे बांध की वजह से बरसात के दिनों में बाढ़ का खतरा बना रहता है. जिससे अगर रनवे पर पानी चला जाए तो उससे विमानों का आवागमन प्रभावित हो सकता है, इसलिए बांध पर पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.
लोगों को परेशानी से मिलेगी निजात: बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्रियों को वहां यात्री शेड और पार्किंग स्थल नहीं होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यात्री हवाई सफर करने के लिए हजारों रुपये खर्च करते हैं, लेकिन एयरपोर्ट पर आकर सड़क पर बैठने को मजबूर रहते हैं. एयरपोर्ट के स्थायी टर्मिनल के लिए 78 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन जमीन अधिग्रहण और फिर स्थायी टर्मिनल भवन बनने में कई साल लग जाएंगे. इस वजह से फिलहाल जो अस्थायी यात्री शेड बनाया गया है, उससे लोगों को काफी सुविधा होगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP