ETV Bharat / city

दरभंगा: सर्जिकल भवन निर्माण के लिए तोड़े जाएंगे शौचालय, मरीजों और परिजनों को होगी समस्याएं

28 अगस्त से चयनित स्थल पर बने मकानों को तोड़ने का काम शुरू हो जाएगा. वहीं, शौचालय तोड़े जाने से पहले डीएमसीएच प्रशासन की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके चलते मरीजों और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

तोड़े जाएंगे शौचालय
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 10:59 AM IST

दरभंगा: डीएमसीएच में नए सर्जिकल भवन निर्माण की प्रकिया तेजी से चल रही है. निर्माण को लेकर गायनिक परिसर में चिन्हित जगह को खाली कराया जा रहा है. इसके लिए बीएमएसआइसीएल को निर्देश जारी कर दिया है. चयनित स्थल पर पहले से बने नगर निगम के शौचालय, नर्सिंग स्कूल, पारा मेडिकल छात्रावास, नर्स क्वार्टर और रैन बसेरा भवन को निर्माण से पहले तोड़ा जाना है.

मरीजों को होगी समस्या
गौरतलब है कि 28 अगस्त से चयनित स्थल पर बने मकानों को तोड़ने का काम शुरू हो जाएगा. वहीं, शौचालय तोड़े जाने से पहले डीएमसीएच प्रशासन की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके चलते मरीजों और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बतादें कि गायनिक विभाग के अंदर 3 शौचालय हैं. दो शौचालयों को परित्यक्त घोषित कर दिया गया है. वहीं, एकमात्र शौचालय में गंदगी और बिजली की व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीज और परिजन परिसर के बाहर निगम शौचालय जाने को मजबूर हैं. वहीं, निगम के शौचालय तोड़े जाने की खबर ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है.

सर्जिकल भवन निर्माण के चलते तोड़े जाएंगे शौचालय

परेशान हैं मरीज
पत्नी का इलाज करा रहे विनोद साहनी ने बताया कि हम लोगों को पता चला है कि नए सर्जिकल भवन के निर्माण के चलते शौचालय तोड़े जाएंगे. शौचालय टूटने के बाद मरीज और उनके परिजनों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी. वहीं, एक परिजन का कहना है कि शौचालय की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है. शौचालय टूटने के बाद बड़ी परेशानी होगी. लोग शौंच के लिए कहां जाएंगे.

Darbhanga
परिसर में बैठे मरीजों के परिजन

क्या बोले अस्पताल अधीक्षक
अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर राज रंजन प्रसाद ने बताया कि अंदर का शौचालय अच्छा नहीं है. जिसके चलते लोग बाहर जाते हैं. उन्होंने माना कि शौंचालय टूटने का असर लोगों पर बिल्कुल पड़ेगा. उन्होंने कहा कि नगर निगम ने जो शौचालय का निर्माण कराया है. वह बिल्कुल नया भवन है और उसके टूटने से भी यहां रह रहे लोगो की परेशानी होगी. इन सारी बातों को लेकर हमने प्राचार्य से बात की है. प्राचार्य ने इस संबंध में जिलाधिकारी से बात की है. इन सारी समस्याओं के निदान के लिए प्रधान सचिव से मार्गदर्शन मांगा गया है. प्रधान सचिव के से मार्गदर्शन मिलने पर कार्य किया जाएगा.

Darbhanga
अस्पताल में भर्ती मरीज

दरभंगा: डीएमसीएच में नए सर्जिकल भवन निर्माण की प्रकिया तेजी से चल रही है. निर्माण को लेकर गायनिक परिसर में चिन्हित जगह को खाली कराया जा रहा है. इसके लिए बीएमएसआइसीएल को निर्देश जारी कर दिया है. चयनित स्थल पर पहले से बने नगर निगम के शौचालय, नर्सिंग स्कूल, पारा मेडिकल छात्रावास, नर्स क्वार्टर और रैन बसेरा भवन को निर्माण से पहले तोड़ा जाना है.

मरीजों को होगी समस्या
गौरतलब है कि 28 अगस्त से चयनित स्थल पर बने मकानों को तोड़ने का काम शुरू हो जाएगा. वहीं, शौचालय तोड़े जाने से पहले डीएमसीएच प्रशासन की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके चलते मरीजों और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बतादें कि गायनिक विभाग के अंदर 3 शौचालय हैं. दो शौचालयों को परित्यक्त घोषित कर दिया गया है. वहीं, एकमात्र शौचालय में गंदगी और बिजली की व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीज और परिजन परिसर के बाहर निगम शौचालय जाने को मजबूर हैं. वहीं, निगम के शौचालय तोड़े जाने की खबर ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है.

सर्जिकल भवन निर्माण के चलते तोड़े जाएंगे शौचालय

परेशान हैं मरीज
पत्नी का इलाज करा रहे विनोद साहनी ने बताया कि हम लोगों को पता चला है कि नए सर्जिकल भवन के निर्माण के चलते शौचालय तोड़े जाएंगे. शौचालय टूटने के बाद मरीज और उनके परिजनों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी. वहीं, एक परिजन का कहना है कि शौचालय की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है. शौचालय टूटने के बाद बड़ी परेशानी होगी. लोग शौंच के लिए कहां जाएंगे.

Darbhanga
परिसर में बैठे मरीजों के परिजन

क्या बोले अस्पताल अधीक्षक
अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर राज रंजन प्रसाद ने बताया कि अंदर का शौचालय अच्छा नहीं है. जिसके चलते लोग बाहर जाते हैं. उन्होंने माना कि शौंचालय टूटने का असर लोगों पर बिल्कुल पड़ेगा. उन्होंने कहा कि नगर निगम ने जो शौचालय का निर्माण कराया है. वह बिल्कुल नया भवन है और उसके टूटने से भी यहां रह रहे लोगो की परेशानी होगी. इन सारी बातों को लेकर हमने प्राचार्य से बात की है. प्राचार्य ने इस संबंध में जिलाधिकारी से बात की है. इन सारी समस्याओं के निदान के लिए प्रधान सचिव से मार्गदर्शन मांगा गया है. प्रधान सचिव के से मार्गदर्शन मिलने पर कार्य किया जाएगा.

Darbhanga
अस्पताल में भर्ती मरीज
Intro:डीएमसीएच में नए सर्जिकल भवन निर्माण को लेकर गायनिक परिसर में चिन्हित जगह को खाली कराया जा रहा है। इसको लेकर विभाग में बीएमएसआइसिल को निर्देश जारी कर दिया है। चयनित स्थल पर पूर्व से बने नगर निगम के शौचालय, नर्सिंग स्कूल, पारा मेडिकल छात्रावास, नर्स क्वार्टर एवं रेन बसेरा भवन को निर्माण से पूर्व तोड़ा जाना है। कार्य प्रारंभ होने में अब केवल एक दिन शेष रह गया है। 28 अगस्त से चयनित स्थल पर बने मकान को तोड़ने की प्रकिया शुरू की जायेगी।

वही शौचालय तोड़े जाने से सबसे बड़ी समस्या गायनिक विभाग में इलाजरत मरीज व परिजनों को होगी। इसे लेकर अभी तक डीएमसीएच प्रशासन की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई है। जिसके चलते मरीज व परिजनों को दूर मेन रोड पर स्थित शौचालय जाना पड़ेगा। क्योकि गायनिक विभाग के अंदर 3 शौचालय है। इसमें से दो को परित्यक्त घोषित कर रखा गया है। वही एकमात्र शौचालय में गंदगी व बिजली की व्यवस्था नही रहने के कारण मरीज व परिजन बाहर परिसर स्थित निगम के शौचालय में ही जाते हैं। वही निगम के शौचालय तोड़े जाने की खबर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।


Body:अपनी पत्नी का इलाज करवा रहे बिनोद सहनी ने कहा कि हम लोगों को पता चला है कि नए सर्जिकल भवन के निर्माण के चलते गायनिक विभाग के परिसर में जो निगम का शौचालय है वह टूट रहा है। इस शौचालय के टूटने के बाद गायनिक विभाग के मरीज और उनके परिजनों के समक्ष एक बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी। क्योंकि गायनिक विभाग के अंदर का जो शौचालय है, उसका व्यवस्था सही नहीं है। जिसके चलते यहां पर रहने वाले लगभग सभी लोग यहीं पर आकर शौच व स्नान करने के साथ ही अंदर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यहीं से पीने के लिए पानी ले जाते हैं। इसके टूट जाने से सबसे बड़ी परेशानी यह होगी कि लोग शौचालय के लिए जाएंगे तो जाएंगे कहां।


Conclusion:वही इस संबंध में जब हमने अस्पताल अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद से बात की तो, उन्होंने भी माना कि अंदर का जो शौचालय है, वह उस तरह का नहीं है। जिसके चलते बाहर के शौचालय पर बहुत लोग निर्भर रहते हैं। शौचालय टूटने के बाद उसका असर तो यहां पर रह रहे लोगों पर पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि चयनित स्थल पर नर्सिंग स्कूल, रेन बसेरा भवन, शौचालय सहित 22 नर्स क्वार्टर है। जहां सर्जिकल भवन के चिन्हित की गई है, उन लोगों का क्या होगा। क्योंकि वह लोग आसपास में रहती है तो किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर उन्हें तुरंत बुलाया जाता है। वहीं उन्होंने कहा कि नगर निगम ने जो शौचालय का निर्माण कराया है वह बिल्कुल नया भवन है और उसके टूटने से भी यहां रह रहे लोगो की परेशानी होगी। वही उन्होंने कहा इन सारी बातों को लेकर हमने प्राचार्य से बात की है। इसके बाद प्राचार्य ने इस संबंध में जिलाधिकारी से बात की। जिसके आलोक में इन सारी समस्याओं के निदान हेतु प्रधान सचिव से मार्गदर्शन मांगा गया है। हमलोगों को प्रधान सचिव के द्वारा जैसा मार्गदर्शन मिलेगा वैसा कार्य किया जाएगा।

Byte ----------------

बिनोद सहनी, परिजन
डॉ राज रंजन प्रसाद, अस्पताल अधीक्षक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.